वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट का एनएसआईसी के साथ समझौता, एमएसएमई उधोगों को मिलेगा लाभ

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): वॉलमार्ट तथा फ्लिपकार्ट ने आज नेशनल स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ समझौता किया जिससे देशभर में सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों (एमएसएमई) को अपनी क्षमताओं में विस्‍तार करने के लिए सक्षम बनाया जा सकेगा।

यह भागीदारी एमएसएमई को स्‍थानीय एवं वैश्विक बाजारों की रिटेल सप्‍लाई श्रृंखलाओं से जुड़ने में मदद करेगी। इस समझौता ज्ञापन पर यहां आयोजित वॉलमार्ट वृद्धि सैलर समिट के मौके पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन, 20,000 एमएसएमई को वॉलमार्ट वृद्धि सप्‍लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण पूरा करने के मौके पर किया गया। स्‍वस्ति भी इस प्रोग्राम से पार्टनर के तौर पर जुड़ी है।

इस अवसर पर सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री नारायण राणे तथा एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गौरांग दीक्षित उपस्थित थे। एनएसआईसी के साथ भागीदारी के चलते, देशभर के अधिकाधिक लघु कारोबारों एवं उद्यमियों को वृद्धि प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलेगा जो कि उन्‍हें अपने व्‍यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए विशेषज्ञों तक पहुंच और मुफ्त प्रशिक्षण मुहैया कराता है।

वृद्धि प्रोग्राम के तहत् एमएसएमई के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग, सेमिनार और मेंटॉरिंग सेशंस आयोजित किए जाते हैं। इस प्रोग्राम में देशभर के महानगरों के अलावा टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से हजारों एमएसएमई ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया है और अब तक 20,000 से अधिक एमएसएमई प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं।

यह पार्टनरशिप प्रतिभागी एमएसएमई को एनएसआईसी की योजनाओं तक पहुंच का लाभ दिलाने के साथ-साथ वृद्धि के संसाधनों को उन सभी एमएसएमई तक पहुंचाएगी जिन्‍होंने एनएसआईसी के साथ खुद को रजिस्‍टर किया है।

वॉलमार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सप्लायर डेवलपमेंट जैसॉन फ्रेमस्‍टाड ने कहा, “वॉलमार्ट को वृद्धि प्रोग्राम के तहत् 20,000 से अधिक एमएसएमई द्वारा आज अपना प्रशिक्षण पूरा करने की घोषणा करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। हमें भारत में उद्यमिता के जज्‍़बे को प्रोत्‍साहित करने तथा इस प्रोग्राम के जरिए, लघु कारोबारों के मालिकों की आगे बढ़ने की महत्‍वाकांक्षाओं को सपोर्ट करने की भूमिका निभाते हुए खुशी है।

भारत से निर्यात को 2027 तक तिगुना कर सालाना 10 अरब डॉलर पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता के चलते, हम अधिकाधिक व्‍यवसायों को देश-विदेश के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बाजारों तक पहुंच दिलाने में सहयोग करने के लिए उत्‍सुक हैं।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: खुदरा निवेशकों का रुझान नए दौर के वित्तीय उत्पादों की ओर स्मॉल केस-जिन्‍नोव रिपोर्ट

Leave a Reply