रुपया रिकार्ड निचले स्तर 82.50 रुपये प्रति डॉलर पर लुढ़का

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही मजबूती के साथ ही घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में हुयी बिकवाली के दबाव में आज अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 65 पैसे टूटकर अब तक रिकार्ड निचले स्तर 82.50 रुपये प्रति डॉलर पर लुढ़क गया।

पिछले दिवस रुपया 81.85 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। पिछले दो सत्रों में रुपया 1.17 रुपये प्रति डॉलर टूट गया है। रुपया आज 9 पैसे की गिरावट लेकर 81.94 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। पूरे सत्र रुपया इससे ऊपर नहीं उठ सका।

इस दौरान डॉलर की मांग आने के दबाव में यह 82.63 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 65 पैसे फिसलकर 82.50 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट का एनएसआईसी के साथ समझौता, एमएसएमई उधोगों को मिलेगा लाभ

Leave a Reply