दोनेत्स्क नागरिकों पर यूक्रेनी हमले पर चुप्पी साधे है: व्लादिमीर पुतिन

मॉस्को 21 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के कार्यवाहक प्रमुख डेनिस पुशिलिन के साथ बातचीत के दौरान कहा कि विदेशी मीडिया और मानवाधिकार संगठन दोनेत्स्क में नागरिकों पर यूक्रेन के लक्षित हमलों को लेकर चुप्पी साधे हुए है। पुशिलिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुतिन ने कहा, “मैं दोनेत्स्क के नागरिकोें पर यूक्रेन के लक्षित हमले की ओर ध्यान आकर्षित करता हूं कि एक भी विदेशी मीडिया आउटलेट या मानवाधिकार संगठन ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। ” उन्होंने कहा कि दोनेत्स्क पर हुए हमले पर टिप्पणी करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस पर डीपीआर के कार्यवाहक प्रमुख पुशिलिन ने कहा कि 2014 से स्थिति ऐसी ही बनी हुई है।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “हम सच्चाई का सामना करना चाहिए। डोनबास संघर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के भरसक प्रयास किए जा रहे थे और ऐसा ही रूस भी कर रहा था, जो कि एक जिम्मेदार राष्ट्र के नाते अपने दायरे में रह कर सब कुछ कर रहा था और यह भी माने की इससे भी अधिक कर रहा था। काश हम उस समय की भविष्यवाणी पर अमल कर पाते। बातचीत के दौरान हमने जो देखा उसके आधार पर यूरोप और पश्चिम पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सैनिकों के सम्मान की बात सही, चीन से सख्ती क्यों नहीं: कांग्रेस

Leave a Reply