उदयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय न्यूरो साइंसेस कॉन्फ्रेंस 17 दिसम्बर से

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साइंसेस की ओर से 17 दिसम्बर से राष्ट्रीय न्यूरो साइंसेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा।

न्यूरो साइंसेस कांफ्रेस के चेयरमेैन डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि दो दिवसीय कांफ्रेस में देश के विभिन्न प्रमुख संस्थानों के 100 से ज्यादा न्यूरो साइंटिस्ट्स् शिरकत करेंगे। साथ ही मस्तिष्क रोगों के इलाज की नई विधाओं के साथ साथ चुनौतियों एवं प्रबंधन पर मंथन करेंगे।

डॉ. वाजपेयी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ लकवा, मिर्गी एवं अन्य रोगों के इलाज की नई तकनीकों पर मंथन होगा। पहले दिन 17 दिसम्बर को मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष कुमार, डॉ.आत्माराम बंसल, डॉ.पीयूष कुमार, डॉ.चंद्रशेखर डॉ. अरविंदनंदा, डॉ.गौरव गोयल, डॉ.आदित्य गुप्ता, डॉ.जस्टिन थॉमस लकवा एवं मिर्गी के इलाज में न्यूरोइंटरवेंशन, मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी, स्टेंटिंग, फ्लो डायवर्टर, इंट्रा सेक्यूलर डिवाइस, मिर्गी का औषधीय उपचार एवं मिर्गी रोगियों की सर्जरी की महत्ता बताएंगे।

दूसरे दिन 18 दिसंबर को डॉ. रोहित भाटिया, डॉ.विनय गोयल, डॉ.मीना गुप्ता, डॉ.प्रवीण सुराणा न्यूरो इम्यूनोलॉजी, मूवमेन्ट डिसआर्डर और सिरदर्द, ऑटोइम्यून एन्सेफलाइटिस, मल्टीपल स्केलेरोसिस डायग्नोसिस, पार्किंसंस रोग, न्यूरोमाइलाइटिस ऑप्टिका स्पेक्ट्रम विकार और एमओजीएसडी, डीबीएस (डीप ब्रेन स्टिमुलेशन) और मोमेंट एवं सिरदर्द में औषधीय प्रबंधन आदि पर व्याख्यान देंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बांदा में युवती की गला रेत कर हत्या

Leave a Reply