फर्रूखाबाद में दो खाद्य विक्रेताओं के लाइसेंस निलम्बित

फर्रूखाबाद (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में किसानों को खाद न देकर अभद्रता करने के मामले में गुरूवार को दो खाद विक्रेताओं के लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किये गये।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह से खण्ड विकास शमसाबाद के ग्राम मंझना के उर्वरक विक्रेता पटेल कृषि सेवा केन्द्र द्वारा किसान शिवम गंगवार को उर्वरक न देकर अभद्रता किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई। इसी क्रम में खण्ड विकास कमालगंज के ग्राम गदनपुर तुर्रा के उर्वरक विक्रेता तिवारी खाद भण्डार द्वारा भी कृषकों को उर्वरक न देकर अभद्रता किये जाने की शिकायतें गुरूवार को मिलीं।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी श्री सिंह ने किसानों के साथ खाद विक्रेताओं द्वारा अभद्रता किये जाने और खाद न देने के मामले को लेकर जांच की गई तो उर्वरक विक्रेता अपनी दुकानें बन्द करके रफूचक्कर हो गए।

इसके बाद खाद दुकानों पर एकत्र किसानों की शिकायतें सुनने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने दोनों खाद विक्रेताओं के लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिये। साथ ही अग्रिम आदेशों तक इन दुकानों पर उर्वरक की आपूर्ति पर भी रोक लगा दी गई।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों को उर्वरक की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी यदि कोई खाद विक्रेता अधिक मूल्य पर बिक्री करेगा और उसकी शिकायत मिलेगी तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध लाइसेंस स्थायी रूप से निलम्बित किये जाने के साथ ही पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही भी होगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने बताया कि लखनऊ कृषि निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी सप्ताह में फर्रूखाबाद जिले के किसानों के लिये एक लाख यूरिया बोरी उपलब्ध हो जायेगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; उदयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय न्यूरो साइंसेस कॉन्फ्रेंस 17 दिसम्बर से

Leave a Reply