टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी बोली अनुज से उम्र में बड़ी होने पर भी किया जाता है ट्रोल

टीवी शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले कर रहीं रुपाली गांगुली अनुपमा के किरदार से घर-घर मशहूर हो गई हैं. रुपाली गांगुली अब अनुपमा के रूप में जानी जाती हैं. हालांकि, ‘अनुपमा’ के किरदार से इतर भी रुपाली की अपनी जिंदगी है, जहां उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है. कई बार उन्हें एज और बॉडी शेम भी किया गया.

रुपाली गांगुली ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि थायरॉइड की वजह से उन्हें बेबी होने में प्रॉब्लम हो रही है. हालांकि, चमत्कार हुआ और उन्हें रुद्रांश का आशीर्वाद मिला, लेकिन वह अपने बच्चे को फीड नहीं करा पाती थी. इसकी वजह से उन्होंने अलग-अलग चीजें खानी शुरू कर दी थी, जिसकी वजह से उनका वजन 83 किलो हो गया था.

रुपाली गांगुली ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, “जब मैं अपने बेटे को घुमाने लेकर जाती थी तो लोग कहते थे ‘अरे तू तो मोनिशा (साराभाई वर्सेज साराभाई में रुपाली के किरदार का नाम) है ना, कितनी मोटी हो गई है.’ शायद वह इसे अच्छे तरीके से भी कह सकते थे, लेकिन आपको बुरा लगता है. वो बात तब चुभ जाती है. मेरी एक एक्ट्रेस फ्रेंड मुझसे मिलने आई और कहा, ‘अरे तू तो आंटी बन गई’. ये चीजें आपको मेंटली अफेक्ट करती हैं. वे रहते हैं और आपको परेशान करते हैं.

रुपाली गांगुली का ‘अनुपमा’ के साथ कमबैक एक मास्टरस्ट्रोक रहा, लेकिन बॉडी और एज शेमिंग फिर भी नहीं थमी. एक्ट्रेस ने बताया, “मैं अनुपमा के बाद भी बॉडी शेमिंग और एज शेमिंगी से गुजरी. अरे तुम्हारी झुर्रियां दिख रहीं, अरे तुम फैट लेडी, हां मेरी झुर्रियां हैं और मुझे इस पर गर्व है. मैं अपनी झुर्रियां कमाई हैं. आज मैं जो भी हूं, मुझे उस पर गर्व है. अनुपमा के तीन साल बाद मैं कह सकती हूं कि मैंने खुद को वैसे ही एक्सेप्ट कर लिया है, जैसी मैं हूं.

रुपाली गांगुली ने आगे कहा, “मुझे सोशल मीडिया पर कमेंट्स आते हैं कि, अरे वह मोटी है. वह अनुज से बड़ी लगती है. हां मैं रियल लाइफ में भी अनुज से बड़ी हूं. वह 41 साल का है और मैं 45 साल की हूं. मुझे इस पर गर्व है. हम शो में अनुज और अनुपमा का किरदार निभाते हैं और उन्हें एक ही उम्र में दिखाया जाता है.”

यह भी पढे –

क्या आप भी सुबह उठते ही अपने शरीर में दर्द महसूस करते हैं,जानिए इससे बचने का तरीका

Leave a Reply