Cropped of black woman rubbing her foot, high heels syndromee

पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू नुस्खे

चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ पैरों की भी खूबसूरती मायने रखती है लेकिन अक्सर पैरों का कालापन हमारे लिए शर्मिंदगी की वजह बन जाती है.पैर साफ नजर आए इसके लिए कई तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं, मंहगे पैडिक्योर कराते हैं, लेकिन फिर भी इस पर कुछ खास असर नहीं पड़ता. ऐ

ओटमेल मील, गुलाब जल और दूध
ओटमील
गुलाब जल
कच्चा दूध
कैसे करें इस्तेमाल

पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए एक कटोरे में पिसा हुआ ओटमील डालें.

अब इसमें करीब एक चौथाई कप कच्चे दूध मिलाएं.

इसमें आप करीब एक चम्मच गुलाबजल भी मिलाएं.

इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करके पैरों पर लगा लें
हल्के हाथों से करीब 5 से 10 मिनट तक इससे पैरों पर मसाज करें.

10 मिनट के बाद जब ये पेस्ट सूख जाए तो अपने पैरों को पानी की मदद से साफ करें.

हफ्ते में इसका इस्तेमाल दो बार करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं
ओटमील पैक लगाने के फायदे

ओटमील में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं और टैनिंग भी रिमूव कर सकते हैं,वहीं गुलाब जल एक टोनर का काम करता है.ये कालेपन को दूर करने में मदद करता है. कच्चे दूध की बात करें तो ये आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है.इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए होता है इसकी वजह से त्वचा में यह नमी देने का काम करता है.

संतरे के छिलके के इस्तेमाल से भी पैरों का कालापन आसानी से दूर किया जा सकता है. इसके छिलकों को सुखाकर पीस लीजिए.अब इस पाउडर में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए.आप इस पेस्ट को पैरों पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.उसके बाद पैरों को नार्मल पानी से वॉश करलें.

आलू ना सिर्फ खाने के लिए बल्कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आलू के रस से पैरों का कालापन दूर करने के लिए आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें. अब इस रस को 10 से 15 मिनट के लिए पैरों पर लगा कर रखें. गुनगुने पानी से पैर धो लें और इस पर मॉइश्चराइजर लगा लें. इससे भी पैरों का कालापन दूर हो सकता है.

यह भी पढे –

वीकेंड पर भी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ नहीं दिखा सकी कोई कमाल

Leave a Reply