‘पठान’ Shah Rukh Khan को नहीं हिला पाया कंट्रोवर्सी का बवंडर

लंबे अरसे के बाद शाहरुख खान बतौर लीड रोल फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. शाहरुख के फैंस ने कई सालों से अपने पसंदीदा एक्टर के लिए नजरें बिछाकर रखी थी. मगर शाहरुख खान आए तो उनके साथ-साथ कंट्रोवर्सीज का बवंडर भी आया.

पठान के टीजर रिलीज के दौरान दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर कई कंट्रोवर्सीज सामने आई. धार्मिक अनुयायियों का मानना था कि भगवा रंग उनके लिए काफी विशेष है, इसलिए इस फिल्म में भगवा रंग ऐसा इस्तेमाल जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए किया गया है.

हालांकि, ऐसा आम हो चुका कि किसी बड़े स्टार की फिल्म की रिलीज के दौरान लोग अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं, फिल्म के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करते हैं. इन दिनों बॉलीवुड में हो रहे बायकॉट के चलते कई बड़े स्टार की फिल्में नुकसान झेल रही. ऐसे में सवाल है कि क्या शाहरुख खान की फिल्म के साथ भी ऐसा होने वाला है.

यशराज की एक्शन फिल्म ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में की गई है. फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में आया. लोगों के एक सेक्शन ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए दीपिका की भगवा बिकनी और कई आउटफिट्स पर खूब हंगामा किया. गाने में शाहरुख खान और दीपिका के बीच के रोमांस तक लोगों ने खूब कोसा.

फिल्म के गाने बेशरम रंग पर हुए विवाद के बीच जब शाहरुख खान कोलकाता फिल्म फेस्टिवल पहुंचे तो उन्होंने इस मुद्दे पर भी बोला. किंग खान ने कहा कि ‘दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं’.

यशराज फिल्म ने शाहरुख खान के इंटरव्यू का एक वीडियो रिलीज किया था. इस वीडियो में शाहरुख खान खान पठान फिल्म और अपने को- एक्टर्स दीपिका और जॉन के बारे भी बात करते नजर आए. शाहरुख खान से जब ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर पर अपनी राय देने को कहा गया तो किंग खान ने कहा, “बेशर्म रंग जैसे गाने के लिए आपको दीपिका के कद के किसी व्यक्ति की जरूरत है और फिर आप जानते हैं, एक्शन करने के लिए, जहां वह एक लड़के को अपने ऊपर खींचती है और उसे पीटती है क्या ही कहना. उनके साथ एक्शन करना काफी मुश्किल भी है. इस तरह का कॉम्बिनेशन केवल दीपिका जैसी स्टार्स में ही पाया जाता है.”

शाहरुख खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि उनकी फिल्म का आप फिल्म बीते सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. चार साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने देश में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में एडवांस बुकिंग के दौरान टिकटें बेच लेने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये फिल्म देश में अब तक रिलीज हुई सारी फिल्मों में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग टिकटें बेचने का फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है.

फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही है. वहीं इस फिल्म के साथ कई ऐसे सिनेमाघरों की भी तकदीर बदलने जा रही है जो कोविड के बाद से ठप पड़े थे. इस फिल्म का जो बज तैयार हुआ है उसके साथ ही इन सिनेमाघरों को एक बार फिर खोलने की तैयारी की जा रही है.

इस फिल्म को लेकर शुरू से ही दोनों स्टार्स मीडिया से दूर रहे. यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इन स्टार्स की बातों को लोगों तक पहुंचाया.

विवाद के बीच इस फिल्म के समर्थन में कई बड़ी आवाजें उठीं. अजय देवगन सहित कई सितारों ने इस पर खुलकर बोला. अजय देवगन ने रिलीज से एक दिन पहले ही कहा कि एडवांस बुकिंग की खबरें देख वो खुश हैं, वो चाहते हैं कि हर फिल्म सुपरहिट हो.

बॉलीवुड बायकॉट के ट्रेंड पर कई सितारों ने अपनी आवाज बुलंद की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में सुनील शेट्टी सहित तमाम स्टार्स ने इस ट्रेंड को खत्म करने की मांग की. करीना कपूर ने भी हाल ही में कहा कि अगर बायकॉट ट्रेंड ऐसे ही चलता रहा तो फिर एंटरटेनमेंट कैसे होगा.

ये एक Spy Thriller फिल्म है. इसमें शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा हैं. इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढे –

अश्वगंधा खाने के कई फायदे होते हैं लेकिन हमें इसके नुकसान के बारे में भी जानना चाहिए

Leave a Reply