बिहार में शाहरुख खान की ‘पठान’ का हुआ विरोध

जिस बात का डर की आखिर वही हुआ, ऐसा माना जा रहा था कि बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर रिलीज के दिन कोई बवाल न हो, लेकिन बिहार में ‘पठान’ की रिलीज के दिन तड़के सुबह काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. जहां सूबे के एक सिनेमाघरों में ‘पठान’ के कुछ आलोचकों ने फिल्म का पोस्टर फाड़ा है और उसमें आग लगा दी है. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने 25 जनवरी सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर को फाड़ रहे हैं. उसके बाद उन आलोचकों ने इस पोस्टर में आग दी है. दरअसल ये वीडियो बिहार के भागलपुर के एक सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है, जहां शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का जमकर विरोध किया गया है.

ऐसे में ‘पठान’ की रिलीज के दिन फिल्म का इस तरह से विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है. दूसरी ओर ‘पठान’ की बंपर एडवांस बुकिंग के चलते देशभर के सिनेमाघरों में किंग खान फैंस सुबह 6 बजे ही ‘पठान’ को देखने के लाइन में लगे हुए है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में शाहरुख खान की नयी फिल्म ‘पठान’ का विरोध देखने को मिला है. जहां दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़ा है. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि- संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं. पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला.

दरअसल फिल्म ‘पठान’ का विरोध उसके टाइटल को लेकर काफी किया जा रहा है. कई लोगों को मानना है कि ‘पठान’ का टाइटल धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. दूसरी ओर ‘पठान’ की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ‘बेशर्म रंग’ गाने को लेकर काफी विवाद गर्माया है.

यह भी पढे –

जानिए फूलगोभी खाने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है

Leave a Reply