‘बॉर्डर 2’ में नजर आने की अटकलों पर सनी देओल ने दी सफाई

‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है और इस बीच खबरें आ रही हैं कि अब सनी देओल एक बार फिर एक्शन अवतार में लौटेंगे. दरअसल कहा जा रहा था कि एक्टर ने अब बॉर्डर की सीक्वल फिल्म है और वे ‘बॉर्डर 2’ में दिखाई देंगे. लेकिन सनी देओल ने इन तमाम खबरों को खारिज कर दिया है.

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए ‘बॉर्डर 2’ या किसी भी दूसरी फिल्म के साइन किए जाने की खबरों से साफ इंकार कर दिया है. हालांकि ‘गदर 2’ एक्टर ने इसी स्टोरी के जरिए कुछ बड़ा करने की ओर भी इशारा किया है.

‘सही समय पर कुछ खास ऐलान करूंगा’
इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए सनी देओल ने लिखा- ‘मेरे कुछ फिल्में साइन करने की खबरें आ रही हैं, मैं बताना चाहूंगा कि फिलहाल मैं सिर्फ गदर 2 पर ध्यान दे रहा हूं और आपका सारा प्यार मुझे मिल रहा है. मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है और जल्द ही सही समय पर कुछ खास ऐलान करूंगा. तब तक तारा सिंह और #Gadar2 पर अपना प्यार बरसाते रहिए.’

ऐसी है बॉर्डर की कहानी
बता दें कि बॉर्डर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी जिसमें भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध की कहानी दिखाई गई है. यह जंग जैसलमेर की लोंगेवाला पोस्ट पर लड़ी गई थी. इस जंग में भारत के 120 वीरों ने डटकर हजारों पाकिस्तानी सैनिकों को मात दी थी.

फिल्म ने किया था 65.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और इसने 65.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके साथ ही यह फिल्म साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी अहम किरदार निभाया था और इंडिया टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में दावा किया था कि बॉर्डर की रिलीज के बाद कई युवाओं ने इंडियन आर्मी जॉइन करने का फैसला किया था.

यह भी पढे –

कीवी का ‘छिलका’ भी सेहत के लिए कम फायदेमंद नहीं, कई पोषक तत्वों को है खजाना

Leave a Reply