सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर छलका अनन्या पांडे का दर्द

अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2’ से लेकर पति पत्नी और वो तक में अनन्या ने कई ग्लैमरस रोल्स प्ले किए हैं और अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ में वे एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं.

अनन्या पांडे ने साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर 2’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने 4 सालों के फिल्मी करियर में कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है. अनन्या अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ एक कंटेंट ड्राइवेन फिल्म में काम करने जा रही हैं और इसे लेकर उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से बात की.

शेयर किया आयुष्मान खुराना के साथ वर्क एक्सपीरियंस
अनन्या ने पोर्टल से बात करते हुए कहा कि वे ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर एक्साइटेड हैं. एक कंटेंट ड्राइवेन फिल्म और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ काम करके वे खुश हैं. अनन्या ने कहा- ‘यह मुझे दूसरी दिशा में ले जाता है और मेरी फिल्मोग्राफी से जोड़ता है. यह एक अलग तरह की ऑडियंस को टारगेट करता है जिन तक मैं शायद नहीं पहुंच पा रही थी.’

नेपोटिज्म के चलते ट्रोलिंग का शिकार होती हैं अनन्या
बता दें कि अनन्या एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं और जब उन्होंने 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया तो उन्हें नेपोटिज्म के चलते काफी ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर उनको लोगों ने बुरी तरह घेर लिया. इसे लेकर अनन्या ने कहा- ‘फीडबैक और नेगेटिव ट्रोलिंग के बीच एक बारीक लाइन होती है. अगर कोई कंस्ट्रक्टिवली क्रिटिसाइज कर रहा है तो मैं इसके लिए तैयार हूं.’

‘मैं कभी भी सीखना बंद नहीं करना चाहती’
‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘जब कोई कहता है कि आप यह कर सकते हैं या इसे अलग तरीके से करें, तो मैं हमेशा इसे एक्सेप्ट करती हूं. मैं कभी भी सीखना और बढ़ना बंद नहीं करना चाहती. एक एक्टर के तौर पर आपको फ्लेक्सिबल होना होगा लेकिन जब बात ट्रोलिंग की आती है तो मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की कोशिश करती हूं.’

लोगों की ट्रोलिंग से हर्ट होती हैं एक्ट्रेस!
इस सवाल पर कि क्या अनन्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से कोई फर्क पड़ता है एक्ट्रेस ने कहा कि एक एक्ट्रेस होने के नाते उनपर ट्रोलिंग का बहुत ज्यादा असर नहीं होता, लेकिन एक इंसान होने के नाते उनपर काफी असर होता है. उन्होंने कहा- ‘लोग भूल जाते हैं कि एक्टर भी इंसान होते हैं. लेकिन मैं बैठकर यह नहीं कहने वाली हूं कि मैं बेचारी हूं.’

यह भी पढे –

जानिए अगर अंगूठे और कलाई में अक्सर रहता है दर्द तो इसे हल्के में न लें…हो सकते हैं गंभीर कारण

Leave a Reply