रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आरपीआई) :आठवले: के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान, कर्नाटक विधानसभा के चुनावों में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।

आठवले ने यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों को वर्ष 2023 में गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आरपीआई के पांच करोड़ नये सदस्य बनाये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के आदर्शों एवं विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और केंद्र सरकार ने नयी दिल्ली के 26 अलीपुर रोड पर स्मारक तथा जनपथ रोड पर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, मुंबई के इंदु मिल में विशाल प्रतिमा और लन्दन में स्मारक बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया है।

पार्टी की सरकार से मांग है कि कन्याकुमारी में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का 400 फुट की विशाल प्रतिमा और भव्य स्मारक का निर्माण किया जाए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो की श्री मोदी के खिलाफ की गयी विवादित टिप्पणी का आर पी आई कड़ा विरोध करती है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, समस्त राज्यों के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने नायक (सेवानिवृत्त) भैरों सिंह के निधन पर जताया शोक

Leave a Reply