बंग्लादेश, भारत के बीच रेलवे लाइन जून से होगी चालू

ढाका (एजेंसी/वार्ता): बंग्लादेश में अखौरा से भारत में अगरतला के बीच एक रेलवे लाइन अगले साल जून तक चालू हो जाएगी, यहां के रेल मंत्री मोहम्मद नूरल इस्लाम सुजान ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि रेल लाइन दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे बंग्लादेश और भारत के बीच क्नेक्टिविटी के रास्ते खुलेगें,यह दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य को बढ़ाएगा और साथ ही लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगा।

मंत्री ने कहा कि इस लाइन का शेष कार्य जून तक पूरा करके, संचालित कर दी जाएगी। अखौरा-अगरतला रेल परियोजना भारत के अनुदान से क्रियान्वित की जा रही है। रेलवे लाइन की कुल लंबाई लगभग 15 किमी है, जिसमें से 6.8 किमी बंग्लादेश में तक जाती है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: काबुल में विस्फोट, लोगों के हताहत होने की आशंका

Leave a Reply