इटली में गोलीबारी,प्रधानमंत्री की मित्र सहित तीन महिलाओं की मौत

रोम (एजेंसी/वार्ता): इटली की राजधानी रोम में एक व्यक्ति के एक कैफे में गोलीबारी करने से यहां की नयी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की मित्र सहित तीन महिलाओं की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गए। बीबीसी ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

इटली के ला रिपब्लिका अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के दौरान, कैफे के अंदर मौजूद लोग एक स्थानीय ब्लॉक की रेजिडेंट्स कमेटी के हिस्से के रूप में बैठक कर रहे थे और समिति की उपाध्यक्ष लुसियाना सिओर्बा फिडेन भी कैफे में मौजूद थीं।

उसी दौरान, एक हमलावर कैफे के अंदर आकर चिल्लाया ‘मैं तुम सबको मार दूंगा’ और अगले ही पल उसने अपनी पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। हमलावर को कैफे में मौजूद अन्य लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।

घायलों में दो महिला और दो पुरुष हैं, इनमें से एक की हालत गंभीर है। प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने मारी गई महिलाओं में से एक का नाम निकोलेटा गोलिसानो बताया जो उनकी मित्र थीं। इसके अलावा, अन्य मृतक महिलाओं में एलिसाबेट्टा सिलेंज़ी और सबीना स्पेरंडियो हैं।

बीबीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि रोम के मेयर रॉबर्टो गुआल्टिएरी ने इस हमले को हिंसात्मक बताया। रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति के कुछ बोर्ड सदस्यों के साथ हमलावर का पिछला कुछ विवाद रहा है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बंग्लादेश, भारत के बीच रेलवे लाइन जून से होगी चालू

Leave a Reply