सामाजिक प्रगति सूचकांक जारी करेगी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) देश के राज्यों और जिलों के लिए मंगलवार को सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) जारी करेगी। महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और अध्यक्ष ईएसी-पीएम डॉ बिबेक देबरॉय इस रिपोर्ट को तीन मूर्ति हाउस में 11 बजे जारी करेंगे। ईएसी-पीएम की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसकी ओर से यह रिपोर्ट डॉ अमित कपूर के नेतृत्व वाले इंस्टिट्यूट ऑफ कॉम्पटेटिवनेस और माइकल ग्रीन की अध्यक्षता वाले सोसल प्रोग्रेस इंपीरेटिव ने तैयार की है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसपीआई रिपोर्ट राष्ट्रीय स्तर और राज्य तथा जिलों के स्तारों पर देश द्वारा की गई सामाजिक प्रगति का एक समग्र आकलन करने का एक व्यापक उपक्रम है। ईएसी-पीएम ने कहा है कि मजबूत और टिकाऊ आर्थिक विकास को बनाए रखने के लिए नागरिकों की सामाजिक प्रगति की दशाओं को समझना महत्वपूर्ण है।

बयान में कहा गया है कि यह सूचकांक सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि और विकास के आकलन के पारंपरिक उपायों के पूरक के तौर पर काम करेगी। ईएसी-पीएम का कहना है कि समाज की आवश्यकता को अधिक अच्छी तरह समझने तथा अधिकारियों को इस उसके संबंध में आवाश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने और उपाय सुझाने के लिए इस रिपोर्ट को तैयार करने वाली टीम ने सामाजिक प्रगति के उपयुक्त संकेतकों और उपायों की पहचान करने के लिए एक व्यापक शोध किया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर महात्मा गांधी की प्रतिमा का लगना हर भारतीय के लिए गौरव की बात-मोदी

Leave a Reply