जानिए क्यों,चेहरे के साथ-साथ कानों की सफाई भी करना है जरूरी

चेहरे को चमकाने के लिए तो आप बाहर के बहुत कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, आंखों का ध्यान रखना, आइब्रो से लेकर अपरलिप्स का ख्याल रखना, लेकिन इन सब का ध्यान रखने के चक्कर में अक्सर आप कानों का ध्यान रखना भूल जाते हैं. इस वजह से कानों में गंदगी जमा होती रहती हैं. ध्यान रखें कि चेहरे के साथ-साथ कानों की सफाई करना भी जरूरी होता हैं.

कान का मैल साफ करने के लिए ध्यान रखें कि किसी पिन से या नुकीली चीज से कान साफ न करें. इससे कान के परदे पर बुरा असर पड़ सकता है. कान का मैल कम मात्रा में कानों के लिए सही रहता है और यह पूरी सरह सामान्य है. लेकिन कान में ज्यादा मैल का होना आपके सुनने की क्षमता को भी कम कर सकता हैं. यहां तक कि यह कान में रूकावट पैदा कर सकता है.

ध्यान रखें कि कान की सफाई करना जरूरी हैं, क्योंकि इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा कानों में अगर मैल की अनुपस्थिति से सूखापन आ सकता हैं, साथ ही इसकी कमी से नली में खुजली और जलन हो सकती है.

कान की सफाई करते वक्त घरेलू नुस्खे भी काफी कारगार साबित हो सकते हैं. नारियल का तेल सभी के घरों में मौजूद होता है. इस तेल में आप लहसुन की कलियां डालकर गर्म करके कुछ बूंद डाल लें, इसके बाद कान की गंदगी सब बाहर आ जाती हैं. सेब का सिरका भी कानों को साफ करने के लिए काफी लाभदायक होता है.

यह भी पढे –

अगर आप भी बाल झड़ने की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तो ये टेस्ट जरूर करवाएं

Leave a Reply