जानिए,कान में खुजली की समस्या होने का कारण ईयर की ड्राईनेस हो सकती है

कान में खुलजी की परेशानी अक्सर सर्दी-जुकाम या फिर साइनस बढ़ने पर हो सकती है. इसके साथ ही अगर आपको लंबे समय से गले में खराश या फिर नाक बहने की परेशानी है तो इस स्थिति में भी कान में खुजली हो सकती है. लंबे समय तक कान में खुजली होने की वजह से कान के अंदर खरोंच हो सकता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता होती है. इसके अलावा कान में खुजली की परेशानियों को कम करने के लिए आप कुछ असरदार घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं.

कान में खुजली होने का कारण ड्राईनेस हो सकती है. इस स्थिति में कान के अंदर नमी को बनाना जरूरी होता है.

कान के अंडर ड्राईनेस की स्थिति होने पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा और बेबी ऑयल का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए कान में सोने से पहले ऑलिव ऑयल या बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालें. अब रातभर के लिए इसे छोड़ दें. इससे कान की खुजली दूर हो सकती है.

कान में खुजली की समस्या होने पर ईयर बड का प्रयोग करें. हालांकि, ध्यान रखें कि बार-बार या फिर ज्यादा अंदर ईयर बड न डालें. इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है. ईयर बड को कान में डालने के लिए आप इसमें थोड़ा सा सरसों तेल या फिर कोई एसेंशियल ऑयल लगाकर इसे कान के अंदर डालकर चारों ओर घुमाएं. फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इससे कान में खुलजी की समस्या दूर हो सकती है.

स्विमिंग के कारण भी कुछ लोगों को कान में खुलजी की परेशानी हो सकती है. इस स्थिति में एल्कोहल युक्त विनेगर का इस्तेमाल करें. इससे कान में खुलजी दूर होगी. साथ ही आपको इससे तुरंत आराम भी मिलेगा. साथ ही यह कान में मौजूद अतिरिक्त पानी को सूखाने में भी आपकी मदद कर सकता है.

यह भी पढे –

पिएंअनार के छिलके की चाय कैंसर और डायबटीज जैसी गंभीर बीमारियों से मिलेगी राहत

Leave a Reply