केसीआर को राज्य की अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए : भाजपा

तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रवक्ता के. कृष्ण सागर राव ने मंगलवार को कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका खो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह प्रधानमंत्री बनने के दिवास्वप्न देख रहे हैं।

श्री सागर ने एक बयान में कहा कि अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से बीआरएस करने के दस दिनों के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसलों को रेखांकित करना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि श्री राव निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में छोटे-छोटे कार्य पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना एक गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है और यहां उत्पाद शुल्क और ईंधन बिक्री राजस्व पर जीवित है। उन्होंने कहा,“श्री केसीआर विनिवेश कंपनियों को वापस खरीदने की कसम खा रहे हैं, अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, जो कि मजाक है।”

उन्होंने कहा कि केसीआर को दिवास्वप्न बंद करना चाहिए और इसके बजाय तेलंगाना की वित्तीय स्थिति को पटरी पर लाने पर ध्यान देना चाहिए।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

Leave a Reply