जापान मेें कोविड से मरने वालों की अंत्येष्टि प्रक्रिया पर प्रतिबंध में ढील देने पर विचार

टोक्यो (एजेंसी/वार्ता): जापान सरकार कोविड-19 से मरने वालों की अंत्येष्टि प्रक्रिया पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रही है। जापानी समाचार एजेंसी क्योडो ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय जुलाई 2020 में जारी दिशानिर्देशों के तहत विशेष पारदर्शी बॉडी बैग के उपयोग की शर्त को यह कहते हुए हटाने पर विचार कर रहा है कि इसकी अब उतनी आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा पूर्व की उस सिफारिश को वापस लिया जा सकता है , जिसके तहत शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को अंतिम संस्कार समारोह में शामिल नहीं होने की सलाह दी गई है।

जापानी सरकार का यह कदम ऐसे समय में आया जब लोगों में इसको लेकर असंतोष बढ़ रहा था। इन शर्ताें के लागू हाेने से रिश्तेदार अपने प्रियजन की अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे थे। उन्हें इससे पहले अंतिम संस्कार में शामिल होने पर रोक लगायी गयी थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: लेबनान में संघर्ष में शांतिसैनिक की मौत, तीन घायल

Leave a Reply