अनानास को इन तरीकों से करें अपने डाइट में शामिल,मिलेगा फायदा

अनानास का खट्टा मीठी स्वाद गर्मियों में आपको रिफ्रेश रखता है. साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. Pineapple से आप कई तरह की रेसिपीज तैयार कर सकते हैं. जानिए किन तरीकों से इसे डाइट में शामिल करने से आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

गर्मियों में मिलने वाले फल आपको ठंडा और हाइड्रेट रखते हैं. पाइनएप्पल यानी अनानास भी गर्मियों का एक पॉपुलर फ्रूट है. आम पन्ना की तरह अनानास से बनी ये ड्रिंक भी आपको रिफ्रेश करती है.

1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
आधा चम्मच (भुना और कुटा हुआ) जीरा
1/2 टी स्पून काला नमक
1 नींबू का रस
¼ कप चीनी
मिंट की पत्तियां (गार्निशिंग के लिए)
बनाने का तरीका

सबसे पहले अनानास को पहले भूनकर अच्छी तरह पका लें.
अब इसे छिलकर काटें और इन टुकड़ों से जूस निकालें.
इस जूस में जीरा पाउडर छोड़कर बाकी सभी चीजों को मिलाएं और फिर नींबू का रस डालें.
अंत में जीरा पाउडर और मिंट की पत्तियों से इसे गार्निश करके इसे सर्व करें.
अनानास रायता

दही के साथ पाइनएप्पल का खट्टा-मीठा जायका आपको बेहद पसंद आएगा. सबसे खास बात है कि ये बनाने में भी बेहद आसान है. इसे आप 15 मिनट में बना सकते हैं.

25 ग्राम पाइनएप्पल
60 ग्राम दही
1 हरी मिर्च
पुदीने की पत्तियां
स्वादानुसार काला नमक
1/2 टी स्पून चीनी
2 ग्राम काली मिर्च पाउडर
बनाने का तरीका

पाइनएप्पल को टुकड़ों में काटकर इसे हल्का सा ग्रिल कर लें जिससे ये नरम हो जाए. कुछ देर इसे फ्रिज में रखें.
अब एक बाउल में दही को निकालकर फेंट लें और अब ठंडे किए हुए पाइनएप्पल के टुकड़ों दही में मिलाएं.
अब इसमें सारे मसाले डालकर मिलाएं.
इसे बारीक कटे पाइनएप्पल और पुदीने के पत्तों से गार्निश करके सर्व करें.
अनानास रसम
ये आपके लिए परफेक्ट समर डाइट होगी. टमाटर और अनानास के कॉम्बिनेशन से तैयार रसम लाजवाब स्वाद वाली होगी.

1/2 कप तुअर दाल
1 कप दरदरा कटा हुआ अनानास
1 कटा हुआ टमाटर
5-10 करी पत्ते
1 टेबल स्पून सरसों के बीज
2 टी स्पून जीरा
1 टी स्पून काली मिर्च
3-4 लहसुन की कलियां
सूखी लाल मिर्च
एक चुटकी हींग
स्वादानुसार नमक
रसम पाउडर
बनाने का तरीका

सबसे पहले एक कुकर में तुअर दाल, चुटकी भर हल्दी और नमक डालकर 4-5 सीटी आने तक पकाएं.
पकने के बाद इसे बाहर निकाल कर अच्छी तरह से मैश कर लें.
अब जीरा, काली मिर्च, लहसुन को दरदरा पीसकर अलग रख लें और कटे हुए अनानास के थोड़े से हिस्से को छोड़कर बाकी से प्यूरी बना लें और टमाटर को दरदरा पीस कर अलग रख लें.
अब एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें और इसमें राई, लाल मिर्च, करी पत्ता और एक चुटकी हींग डालें.
अब इसमें पिसा हुआ जीरा, काली मिर्च और लहसुन डालें. इसे एक मिनट तक पकाएं.
अब मोटे पिसे हुए टमाटर डालें और नरम होने तक इसे पकाएं. इसके बाद इसमें पाइनएप्पल प्यूरी और मैश की हुई दाल मिला दें.
इसमें डेढ़ कप पानी डालें और उबाल आने दें. बचे हुए अनानास के टुकड़े और धनिया पत्ती से इसे गार्निश करें.

यह भी पढे –

क्या आपको पता है शराब नहीं पीने वालों को भी हो सकती फैटी लिवर डिजीज

Leave a Reply