क्या आपको पता है शराब नहीं पीने वालों को भी हो सकती फैटी लिवर डिजीज

अगर आप खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो पेट को हेल्दी बनाकर रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. अगर आपका खाना ठीक से नहीं पचता है. पेट फूलने की समस्या है और डाइजेशन की दिक्कत तो आपको नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज हो सकती है. यह इतनी खतरनाक बीमारी है कि हेपटाइटिस और लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का जोखिम कई गुना तक बढ़ जाता है.

नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर बीमारी में लिवर में अतिरिक्त फैट जमा होने लगता है. शराब न पीने वालों में यह बीमारी पाई जाती है, इसीलिए इसे नॉन अल्कोहलिक भी कहते हैं. कभी कभार शराब पीने वालों को भी यह बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है.

तब आपके लिवर में फैट जमा होने लगता है तब गैस्ट्रो संबंधित कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं. इसका मतलब यह बीमारी पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं बढ़ाती हैं. अगर समय रहते इसका इलाज न कराया जाए तो इससे लिवर डैमेज भी हो सकता है. इतना ही नहीं नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज से सिरोसिस बीमारी का जोखिम भी हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉन फैटी लिवर डिजीज में ब्लॉटिंग या पेट फूलना आम समस्या है। वर्ल्ड जर्नल ऑफ गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी के अनुसार, सिरोसिस के जितने भी मामले आते हैं, उनमें 80 फीसदी में यही बीमारी पाई जाती है. जब एब्डोमिनल केविटी में फ्लूड जमा होने लगता है, तब ब्लॉटिंग होने लगती है. समय पर इलाज न किया जाए तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज की वजह से पेट में दर्द होने लगता है. इसमें पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है. यह बीमारी चुपके से आपकी बॉडी में घुसती है और काफी दर्द देती है. पेट दर्द के साथ पेट में ऐंठन या मकोड़ भी उठने लगता है. जब स्थिति गंभीर हो जाती है, तब बेचैनी और भूख नहीं लगती है.

एक रिसर्च के अनुसार, नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज में गैस्ट्रोएसोफेगल रिफलक्स के लक्षण भी मिलते हैं. इस स्थिति में पेट में गैस बनने लगती है, पाचन सही से नहीं होता है, हर् टबर्न और डकार जैसी समस्याएं भी होने लगती है. जब आपका खाना नहीं पचता, तब इसमें गैस्ट्रिक जूस मिल जाता है और वह पेट के ऊपरी हिस्से में आने लगता है. ऐसे में लगता है कि खाना मुंह में वापस आ रहा है.

इस बीमारी में पेट में भारीपन महसूस होता है लेकिन स्टूल पास नहीं हो पाता है. इसका मतलब डाइजेशन सही-सही नहीं हो पाता है और बेचैनी बढ़ने लगती है. जब ये लक्षण साथ दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

यह भी पढे –

राखी सावंत के भाई ने भी आदिल पर लगाए संगीन आरोप

Leave a Reply