पाइल्स से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपचार

पाइल्स बहुत ही आम समस्या है, पर यह बीमारी बहुत ज्यादा तकलीफदायक होती है. बवासीर दो तरह की होती है, एक खूनी बवासीर, जिसमें मलद्वार से खून भी निकलता है और दूसरी बादी बवासीर, जिसमें मलद्वार के आसपास खुजली, जलन और दर्द होता है. इसमें गुदा के अंदर और बाहर सूजन आ जाती है. इसके साथ ही मस्से निकल आते हैं. ऐसे में इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को उठते-बैठते वक्त भी दर्द रहता है. इस बीमारी का अगर सही समय पर इलाज ना किया जाए, तो ये और भी घातक हो जाती है. कई बार तो लोगों को इसकाऑपरेशन भी कराना पड़ता है.

मस्सों पर एलोवेरा जेल लगाने से दर्द और खुजली दोनों में आराम मिलता है.

बवासीर में सूजन वाले स्थान पर जैतून का तेल लगाने से सूजन कम होती है.

जीरे को पानी के साथ मिलाकर पीस लें। अब इस पेस्ट को मस्सों वाली जगह पर लगाएं. दर्द में राहत मिलेगी.

तोरई का रस निकालकर उसमें थोड़ी हल्दी और नीम का तेल मिलाकर लेप बना लें और हर दिन पाइल्स के मस्सों पर इसे लगाएं. ऐसा करने से पाइल्स के मस्से दूर हो जाते हैं.

नींबू के रस में अदरक और शहद को मिलाएं. इस मिश्रण को पीने से फायदा होगा.

नारियल का तेल लगाने से जलन और सूजन कम हो जाती है.

एक गिलास मट्ठा में एक चौथाई अजवायन पाउडर को डालकर दोपहर के खाने के बाद पीएं.

बर्फ के कुछ टुकड़ों को एक कपड़े में लपेट कर मलद्वार पर 10 मिनट के लिए रोज लगाएं, इससे आपको कुछ ही दिनों में राहत मिल जाएगी.

यह भी पढे –

आड़ू ही नहीं उसके बीज भी हैं फायदेमंद,जानिए कैसे

Leave a Reply