गुढ़ा ने भूंगरा गैस सिलेंडर दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की

जोधपुर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बुधवार को जोधपुर जिले के भूँगरा गांव में गैस सिलेंडर हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बंधाया और अपने निजी कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये के आर्थिक सहयोग की घोषणा की।

गुढ़ा ने भूंगरा पहुंचकर गैस सिलेण्डर दुर्घटना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने शेरगढ़ उपखण्ड अधिकारी से घटना की रिपोर्ट ली। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि इस हृदय विदारक घटना की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। उन्होने घटना को पूरे क्षेत्र के लिए दुःखद घड़ी बताया।

समाजसेवी करण सिंह उचियारड़ा ने भी प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपये के आर्थिक सहयोग की घोषणा की। सैनिक कल्याण मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर वह विशेष आर्थिक पैकेज के लिए बात करेंगे।

गुढ़ा ने महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर पहुंच कर भूंगरा दुर्घटना के घायलों की कुशलक्षेम पूछी और इनके उपचार के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। गुढ़ा उनके परिजनों से मिले और बातवीत करते हुए परिजनों ढ़ांढ़स बंधाया और कहा कि उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करेंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत

Leave a Reply