असल जिंदगी में भी ‘हिटलर दीदी’ से कम नहीं Rati Pandey, गुस्सा देखकर थर-थर कांपते हैं लोग

वह बचपन में आसमान छूने का सपना देखती थीं. वह पायलट बनना चाहती थीं. उन्होंने आसमान छुआ भी, लेकिन मायानगरी मुंबई का. दरअसल, उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और छोटे पर्दे की हिटलर दीदी बन गईं. हम बात कर रहे हैं 11 सितंबर 1982 के दिन असम में जन्मी रति पांडे की, जिनके गुस्से से असल जिंदगी में भी लोग थर-थर कांपते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रति पांडे की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.

असम-पटना और दिल्ली में हुई पढ़ाई-लिखाई

टीवी की हिटलर दीदी के नाम से मशहूर रति पांडे की स्कूलिंग असम में ही हुई. इसके बाद उनका परिवार पटना शिफ्ट हुआ तो उन्होंने 10वीं की परीक्षा बिहार बोर्ड से दी. बाद में रति पांडे दिल्ली आ गईं. पहले उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से ग्रैजुएशन पूरा किया.

बनना था पायलट, लेकिन बन गईं एक्ट्रेस

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रति पांडे का सपना पायलट बनना था. हालांकि, कुछ वक्त बाद उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया और किस्मत आजमाने के लिए वह मुंबई आ गईं. रति ने अपने करियर की शुरुआत जी सिनेस्टार्स की खोज से की थी. इसके बाद उन्होंने हर घर कुछ कहता से छोटे पर्दे पर दमदार मौजूदगी दर्ज कराई.

ऐसा रहा रति पांडे का करियर

रति पांडे के करियर की बात करें तो वह अब तक सीआईडी, रात होने को है, मिले जब हम तुम, नचले विद सरोज खान, जी ले ये पल, हिटलर दीदी और पोरस आदि सीरियल में काम कर चुकी हैं. हिटलर दीदी में काम करने के बाद रति पांडे को इसी नाम से पहचाना जाने लगा.

असल जिंदगी में भी हिटलर दीदी जैसा गुस्सा

छोटे पर्दे पर गुस्सैल किरदार निभाकर शोहरत बटोरने वाली रति पांडे असल जिंदगी में भी बेहद गुस्सैल हैं. कहा जाता है कि वह रियल लाइफ में फैसले लेने के मामले में भी बेहद निडर हैं. आलम यह है कि उनके गुस्से के सामने कोई भी टिकने की हिम्मत नहीं कर पाता है.

यह भी पढे –

‘कच्चा प्याज’ खाने से डायबिटीज, बीपी सहित इन गंभीर बीमारियों से मिल जाएगी राहत

Leave a Reply