क्या आप जानते है,सांसों से बदबू आना बॉडी के बीमार होने का है संकेत

बॉडी का एक एक अंग और उसकी एक्टिविटी व्यक्ति की पर्सनेलिटी तय करती है. चेहरा भी इसी का एक पार्ट है. हर सेकेंड पर व्यक्ति सांस लेता है. क्या आप जानते हैं कि सांसों से आने वाली बदबू आपकी पर्सनेलिटी के साथ शरीर में क्या दिक्कत है. इसके बारे में भी इंडिकेशन देती है.

मुंह से होने वाली बदबू की प्रमुख वजह बैक्टीरिया होते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, मुंह में करीब 170 प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं. ये बैक्टीरिया दांतों के बीच मौजूद हैं. इन जगहों पर आक्सीजन नहीं पहुंच पाती. खाने के टुकड़े दांतों में फंस जाते हैं. उनसे ये बैक्टीरिया सल्फर यौगिक बनाते हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि अगर सांसों से लगातार बदबू आ रही है तो सांस नली में इंफेक्शन होने का खतरा है. गले में टांसिल होने से भी मुंह से बदबू आने लगती है. चेहरे की हड्डियों में जलन होती है. शराब, प्याज, लहसुन या बदबूदार खाद्य पदार्थ खाने से भी सांसों से दुर्गध आती है.

मुंह से बदबू आने के पीछे डेली लाइफ स्टाइल भी है. कुछ जरूरी एहतियात बरतने पर सांसों की बदबू दूर की जा सकती है. शराब, तम्बाकू, प्याज, लहसुन छोड़ने से मुंह से बदबू नहीं आती है. अच्छी क्वालिटी के माउथ फ्रेशनर यूज कर सकते हैं. सौंफ खाकर बदबू को दूर किया जा सकता है. यदि परेशानी अधिक है.

यह भी पढे –

सिर्फ थकान से ही नहीं, इन 5 चीजों को खाने से भी हो सकता है सिर दर्द, जानिए

Leave a Reply