एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी गरीबी पर दर्द बयां किया,जानिए

लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम हैं, लेकिन एक वक्त था, जब वह बहुत गरीब हुआ करती थीं. कभी वह एक-एक निवाले के लिए तरसती थीं. हाल ही में, कॉमेडियन ने अपनी गरीबी पर दर्द बयां किया और बताया कि कैसे पंजाब से मुंबई की ओर उन्होंने अपना सफर तय किया.

हाल ही में, भारती सिंह ने नीना गुप्ता के पोडकास्ट में अपने बचपन के दिन याद किए. उन्होंने बताया कि वह महज 2 साल की थी, जब उनके पिता की डेथ हो गई. भाई-बहने भी एक फैक्ट्री में कंबल सिलने का काम करते थे. मां घर-घर में जाकर काम करती थीं. उस वक्त इतनी गरीबी थी कि जब उनकी मां घर-घर में काम करके बचा हुआ खाना लाती थीं तो वह उनके लिए फ्रेश खाना होता था.

भारती ने कहा, “मैंने कितनी गरीबी देखी है, बता नहीं सकती. अगर मैं लोगों को आधा खाया हुआ सेब फेंकते देखती तो मैं सोचती कि उस व्यक्ति को खाना बर्बाद करने के लिए श्राप मिलेगा. मैं उसे उठाकर खाने के बारे में भी सोचती थी. उस वक्त बहुत भूख और गरीबी थी. त्योहारों के समय मैं उदास हो जाती थी. मां जब काम से मिठाई का डिब्बा लाती थी, तब हमारे घर में लक्ष्मी पूजा होती थी. आज मैं अपनी मां से कहती हूं कि मैंने जो कुछ भी कमाया है, वह सिर्फ आपकी वजह से है.

भारती सिंह ने बताया कि सुदेश लहरी और कपिल शर्मा की वजह से वह इंडस्ट्री में आ पाईं. सुदेश लहरी ने उन्हें नेशनल यूथ फेस्टिवल में कॉमेडी करने का मौका दिया और कपिल शर्मा ने उन्हें कॉमेडी शो में परफॉर्म करने का सजेशन दिया था. आज भारती सिंह सिर्फ कॉमेडियन नहीं, बल्कि होस्ट और प्रोड्यूसर भी हैं. भारती सिंह की कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपये बताई जाती है.

यह भी पढे –

पैनिक अटैक मेंटली डिसआर्डर है इसका समय पर इलाज न होने पर व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो सकती है

Leave a Reply