गुड़ के साथ मिलाकर एक बार लगाएं ये चीज चमक उठेगा आपका चेहरा

ग्लोइंग और बेदाग स्किन हर किसी को पसंद होती है. हर कोई चाहता है कि उसको अच्छा दिखने के लिए मेकअप की जरूरत ना पड़ें और नेचुरली ही उनकी स्किन ग्लोइंग हो. खासतौर से सर्दियों के मौसम काा सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. सर्द हवाएं हमारी स्किन को ड्राई और बेजान बना देती हैं. हालांकि स्किन को मॉइश्चराइज और ग्लोइंग रखने के लिए बाजार में कई सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिनका हम सभी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ये प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई बार ये आपको मन मुताबिक रिजल्ट नहीं दे पाते.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे स्किन की इस तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए ऐसा घरेलु नुस्खा बताएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. गुड़ के फायदे तो आप जानते ही होगे, लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपकी सेहत के साथ ही आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. गुड़ का इस्तेमाल झुर्रियों की समस्या को दूर करने में भी मदद करता है. गुड़ में पाए जाने वाला विटामिन सी एंटी एजिंग के तौर पर भी अच्छा काम करता है.

एलोवेरा जेल हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो आप सब जानते ही हैं. वहीं जब आप गुड़ और एलोवेरा जेल को एक साथ लगाते हैं तो ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद कर सकता है. यह पैक बनाने के लिए आप 1 चम्मच गुड़ का चूरा, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को लेकर कटोरी में तीनों को एक साथ अच्चे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पैक को फेस पर लगाकर 10-15 मिनट तक लगा कर रखें. जब पैक सूख जाए तो अपने फेस को नार्मल पानी से वॉश कर लें.

नारियल तेल भी आपकी सिक्न के लिए फायदेमंद होता है. स्किन को मॉइश्चराइज रखने के साथ ही आपको स्किन में ग्लो लाने में भी मदद करता है. गुड़ और नारियल तेल को चेहरे पर लगाने से झुर्रियां की समस्या आसानी से दूर हो सकती है, साथ ही यह स्किन को टाइट करने में भी सहायक हो सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच गुड़ का चूरा, 1/2 चम्मच तिल का तेल और चम्मच नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनालें. अब इस पैक को अपने चेहरे पर 5- 10 मिनट तक लगा कर रखें.

यह भी पढे –

सिगरेट छोड़ने के बाद भी फेफड़ों को होता रहता है नुकसान! जानिए कैसे

Leave a Reply