गर्मियों में दमकती-चमकती त्वचा के लिए लगाएं सूखे गुलाब से बने ये फेस पैक,जानिए बनाने का तरीका

गर्मियों का मौसम आने वाला है ऐसे में सेहत के साथ-साथ त्वचा का भी खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. गर्मी के मौसम में अधिक तापमान, उमस का असर त्वचा पर पड़ता है. इससे त्वचा में जलन और खुजली जैसी समस्या पैदा हो जाती है. धूप के संपर्क में आने से टैनिंग हो जाती है और मानो जैसे चेहरे की रंगत कहीं खो जाती है. चेहरा डल और खराब दिखने लगता हैं. ऐसे में अगर आपको गर्मी के मौसम में त्वचा का नेचुरल तरीके से ख्याल रखना है तो आप गुलाब की पंखुड़ियों से बना फेस पैक लगा सकती हैं.

सूखे गुलाब की पंखुड़ियां और शहद का फेस पैक लगाने से चेहरा कोमल और चमकदार बनेगा. त्वचा मॉइश्चराइज होगा, और चेहरे पर निखार भी आएगा. इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर बना लें इसमें शहद मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे के बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें.

गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियां और दूध से बना फेस पैक लगा सकती है. इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर बना लें, इसमें दूध मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें, इससे चेहरे की खूबसूरती बनी रहेगी रंगत में भी सुधार आएगा. जलन से आराम मिलेगा.

गर्मियों में अक्सर टैनिंग की समस्या हो जाती है.धूप लगने की वजह से त्वचा में जलन और थकान भी बनी रहती है. इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियां और चंदन मिलाकर फेस पैक बनाएं.इसके लिए कटोरी में गुलाब की पंखुड़ियों और चंदन का पाउडर ले लें. अब इसमें गुलाब जल डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी, टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा, और थकान भी दूर होगी.

गुलाब की पंखुड़ियां और नारियल तेल से बना फेस पैक भी कमाल कर सकता है. इसके लिए दो चम्मच नारियल तेल में 4 से 5 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर मिलाएं. आप इस में लैवंडर ऑयल भी मिला सकती हैं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट के बाद से साफ कर लें. इससे त्वचा को नमी मिलेगी,चमक और खूबसूरती भी बढ़ेगी.

यह भी पढे –

बच्चों को भी सता सकता है गठिया का रोग, जानिए इसके प्रकार और लक्षण

Leave a Reply