आप दिख सकती हैं स्लिम बिना डाइटिंग और जिम के, इन टिप्स से दिखेगा परफेक्ट फिगर

स्लिम और परफेक्ट कौन दिखना नहीं चाहता, खासकर फैमिली फंक्शन्स या फ्रेंड्स गैदरिंग में. मेल हो या फीमेल, परफेक्ट बॉडी शेप पाने की हर किसी की ख्वाहिश होती है जो सिर्फ रेगुलर एक्सरसाइज से ही पाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए लंबा समय और धैर्य की जरूरत होती है.

चूज़ करने फिटिंग के आउटफिट्स

अगर आप वास्तव में अपने कर्व्स को निखारना चाहते हैं और सलीम दिखना चाहते हैं तो अपनी परफेक्ट फिटिंग के आउटफिट्स चुने. आप कपड़े न तो बहुत ढीले होने चाहिए और न ही बहुत टाइट.

डार्क कलर्स का करे सिलेक्शन

डार्क कलर्स के कपड़े पहनने से आपका बॉडी शेप बेहतर दिखेगा और आपको स्लिमर लुक मिलेगा. आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन, मैरून, ब्लू जैसे डार्क शेड्स चुन सकते हैं.

ज्यादा कंट्रास्ट पहनने से बचें

सिंगल कलर के कपड़े पहनने से आप स्लिम दिख सकती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप एक ही कलर की टॉप और बॉटम ड्रेस कैरी करें और मोनोक्रोमैटिक लुक के लिए जाएं.

बड़े प्रिंट न पहनें

बड़े प्रिंट वाले कपड़े पहनने से आप बड़े और चौड़े दिख सकते हैं. बेहतर होगा कि आप छोटे प्रिंट वाले कपड़े पहनें.

हाइट के हिसाब से पहनें ड्रेस

अगर आप लम्बे हैं, तो ऐसे कपड़े पहनें जो घुटनों के नीचे हों. वहीं अगर आपका वजन अधिक है, तो लंबी ड्रेस से दूर रहें. शॉर्ट हाइटेड लोगों को फुल लेंथ लेयर ड्रेस पहनने से बचना चाहिए.

वर्टिकल लाइन वाली ड्रेस ट्राई करें

कभी भी क्रिस क्रॉस-चेक या हॉरिजॉन्टल लाइन वाले कपड़े न पहनें क्योंकि ये आपको बल्की दिखाते हैं. ऐसी ड्रेस में आप बड़ी दिखेंगी.

वी-नेक ड्रेस पहनें

अगर आप स्किनी और स्लिम दिखना चाहती हैं तो वी-शेप नेकलाइन वाली ड्रेस चुनें. आप ऐसे कपड़ों में स्लीक और प्यारी लगेंगी..

यह भी पढे –

काली मिर्च के फायदों के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे इनका इस्तेमाल करेंगे कि आपकी स्किन के लिए भी अच्छी हो सकती है

Leave a Reply