कुश्ती: गोरखपुर के प्रदीप एवं दिल्ली के कपिल के बीच बराबरी का मुकाबला

लखनऊ (एजेंसी/वार्ता): 39वीं जयकरन पहलवान, उस्मान खां व कंवरजीत सिंह स्मारक कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर के प्रदीप एवं दिल्ली के कपिल के बीच खेली गयी सबसे बड़ी कुश्ती हारजीत के फैसले के बगैर संपन्न हो गयी। आरडीएसओ रेलवे स्टेडियम, आलमबाग में रविवार को आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में ये मुकाबला 21 हजार रुपए व एक ईनामी गुर्ज पर हुआ। इसमें दोनों के बीच काफी तगड़ा मुकाबला हुआ। इस रोमांचक टक्कर में अंत तक विजेता का फैसला नहीं हो सका जिसके बाद निर्णायको ने मुकाबला बराबरी पर घोषित कर दिया।

दूसरी ओर इस दौरान महिला पहलवानों की भी कुश्तियां हुई जिसमे महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में हरदोई की सविता ने प्रयागराज की पारूल को हरा कर अपने वर्ग में चैंपियनशिप जीती। सोमवार को पुरुष वर्ग में हुए मुकाबलों में सार्थक ने आदित्य पहलवान को, मेरठ के सलमान ने लखनऊ के अंकित को, उन्नाव के सुलखान ने गोरखपुर के आकाश को, गोरखपुर के सचिन ने नीलमथा के आशीष यादव को हराया।

कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भूटानी ने किया जबकि समापन पूर्व विधायक (कैंट) सुरेश चंद्र तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 100 पहलवानों ने भाग लिया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: लखनऊ के अमान खान 600 मीटर एथलेटिक्स में अव्वल

Leave a Reply