शरीर के लिए क्यों फायदेमंद है अंजीर? जानिए कैसे और कितनी मात्रा में खानी चाहिए

अंजीर एक हेल्दी और टेस्टी ड्राई फ्रूट है. अंजरी में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं जो मोटापे को कम करते हैं. जो लोग डाइट में अंजीर को शामिल करते हैं उन्हें वजन घटाने में आसानी होती है. अंजीर खाने से बैली फैट कम होता है. अंजीर के सेवन से पाचन तंत्र में सुधार आता है और हड्डियां मजबूत बनती हैं. अंजीर में पोटेशियम काफी होता जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. अंजीर कैल्शियम, पोटेशियम, फास्फोरस, मैंगनीज, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स का अच्छा सोर्स है.

कैसे और कितनी मात्रा में खाएं अजीर
आपको 2-3 अंजीर एक दिन में खानी चाहिए. आप सर्दियों में इसे ऐसे ही सूखा खा सकते हैं, लेकिन गर्मियों में अंजीर को पानी में भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. अगर आपको ताजा अंजीर मिलती हैं को इन्हें ऐसे ही खा सकते हैं. वैसे अंजीर खाने का सही तरीका है कि आप अंजीर को रात में पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट इन्हें खा लें. इससे अंजीर का भरपूर फायदा आपको मिलेगा.

अंजीर खाने के फायदे
अंजीर खाने से मेटाबॉलिज्म से जुड़ी समस्याएं दूर होती है. इससे मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है और वजन घटाने में मदद मिलती है.
अंजीर में भरपूर विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. जो वजन घटाने में मदद करते हैं.
अंजीर फाइबर का अच्छा सोर्स है, जिससे आपका पेट फिट और वजन कम रहता है. इससे बॉडी डिटॉक्स होती है.
अंजीर में फिकिन नामक एक एंजाइम होता है, जो खाने को जल्दी पचाने में मदद करता है. इससे पेट की चर्बी कम होती है.
अंजीर में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो आपके हार्ट को हेल्दी बनाता है.
डायबिटीज के मरीज मीठा खाने के लिए अंजीर का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढे –

तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं,विराट कोहली से लेकर डॉक्टर तक का नाम जुड़ चुका है

Leave a Reply