शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने पर,रोज खाएं ये चीजें तुरंत होगा कंट्रोल

ब्‍लड में यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर में कई तरह की समस्‍याएं शुरू हो सकती हैं. हमारा शरीर किडनी और यूरिन के माध्‍यम से यूरिक एसिड को फिल्‍टर करता है. जब हाई यूरिक एसिड बढ़ाने वाले फूड का सेवन अत्‍यधिक किया जाए तो शरीर आसानी से इसे फिल्‍टर नहीं कर पाता और यह ब्‍लड में तेजी से घुलने लगता है. शरीर में अधिक मात्रा में यूरिक एसिड घुलने से गाउट की समस्‍या शुरू हो जाती है और जोड़ों में दर्द जैसी समस्‍याएं लोगों को परेशान करने लगती हैं.

मेडिकल न्‍यूज टुडे के मुताबिक, अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड नॉर्मल से अधिक हो गया है तो आप डाइट में नींबू, संतरा जैसे विटामिन सी युक्‍त चीजों को शामिल करें. सिट्रस फ्रूट्स के रोजाना सेवन से तेजी से यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल में आ सकता है. दरअसल, खट्टे फलों में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है जो बॉडी डिटॉक्‍स करने में काफी मददगार होता है.

आप यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए तरह तरह के चेरीज़ जैसे स्‍ट्रॉबेरी, ब्‍लू बेरी, रास्‍पबेरी आदि को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. शोधकर्ताओं ने भी ये पाया है कि चेरी और गाउट का आपस में काफी गहरा संबंध है. शोध के मुताबिक, चेरी में एंथोसायन और एंटी इंफ्लेमटरी गुण पाए जाते हैं जो दर्द के साथ ही सूजन के असर को कम कर सकता है. ये दोनों ही यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में काफी असरदार हैं.

अगर आप डाइट में हाई फाइबर फूड्स को शामिल करें तो यह शरीर में अन्‍य फायदों के साथ साथ यूरिक एसिड को कम करने की भी क्षमता रखता है. इसके लिए आप डाइट में अधिक से अधिक सब्जियां, फल, अनाज आदि को शामिल करें. यह ब्‍लड शुगर और इंसुलिन लेवल को भी स्थित रखने के लिए जरूरी होता है.

हेल्‍थलाइन केे मुताबिक, अगर आप सीमित मात्रा में कॉफी का सेवन करते हैं तो यह यूरिक एसिड लेवल दो तरह से प्रभावित होता है. पहला, यह शरीर में प्‍यूरीन को तोड़कर यूरिक एसिड के प्रोडक्‍शन को कम करता है और आसानी से यूरिक एसिड को फ्लश करने का काम करता है. जबकि दूसरा कि इसमें मौजूद कैफीन यूरिक एसिड के स्तर को कम करने की क्षमता रखती है.

यूरिक एसिड की समस्‍या में लो फैट फूड का ही सेवन करें. ये आपके वजन को कम रखेगा जो यूरिक एसिड और गाउट की समस्‍या को ट्रिगर कर सकता है. इसके लिए बेहतर होगा कि आप लो फैट योगर्ट, स्किम मिल्‍क आदि का ही सेवन करें.

विटामिन सी सेप्‍लीमेंट का भी आप इस्‍तेमाल कर यूरिक एसिड की समस्‍या को दूर रखने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा ओमेगा 3 फैटी एसिड, फॉलिक एसिड, हल्‍दी का कैप्‍सूल आदि का भी सेवन कर फायदा पा सकते हैं.

यह भी पढे –

सिगरेट छोड़ने के बाद भी फेफड़ों को होता रहता है नुकसान! जानिए कैसे

 

Leave a Reply