जब Manoj Bajpayee ने Ram Gopal Varma से मांगा था काम, एक्टर ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

मनोज बाजपेयी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में मशहूर हैं. वह अपने हर किरदार को बखूबी निभाते हैं. पिछले कुछ सालों में मनोज ने एक से एक किरदार निभाए हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. हाल ही में मनोज बाजपेयी ने यूट्यूब चैनल बोल भिड़ू पर एक्टर सयाजी शिंदे से अपनी एक्टिंग जर्नी को लेकर बात की.

सयाजी शिंद के साथ बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि जब वह राम गोपाल वर्मा से मिलने के लिए गए थे, तो उन्होंने उनसे पूछा कि पहले कभी किसी फिल्म में काम किया है? तो इसके जवाब में मनोज कहा, ‘हां, बैंडिट क्वीन में काम किया है, लेकिन आप मुझे पहचान नहीं पाए होंगे क्योंकि मैंने नॉन स्पीकिंग किरदार निभाया था. जब मैंने उन्हें बताया कि मैंने मान सिंह का कैरेक्टर किया था, तो वह खड़े हो गए और बोले कि मैं तो चार साल से तुम्हें ही ढूंढ रहा हूं, लेकिन मुझे तुम्हारा नहीं मिला’.

‘राम गोपाल वर्मा ने कहा कि तुम ये दौड़ फिल्म को भूल जाओ. मैं तुम्हें लीड लेकर दूसरी फिल्म बनाऊंगा. ये सुनकर मुझे अच्छा लगा फिर मैंने सोचा कि रूम का रेंट देना है. अगर दौड़ में रोल नहीं मिला, तो पैसे नहीं मिलेंगे और लोग तो वादे करते रहते हैं. मैंने उनसे कहा कि सर वो जब होगा तब होगा, लेकिन मुझे इस फिल्म में काम करने दीजिए. मुझे पैसों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा करो. मैं तुम्हारे साथ अगली फिल्म बनाऊंगा, लेकिन मैं उनसे गुजारिश करता रहा और आखिर में थक-हारकर उन्होंने मुझे रोल दे दिया. मुझे उस रोल के लिए 30 हजार रुपये मिले थे.’

इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने भाई को अपना प्ले दिखाने के लिए गांव से दिल्ली बुलाया था. मनोज ने बताया, ‘वह मेरे परफॉर्मेंस इतने खुश हुए थे कि उन्होंने पैसे उधार लेकर मटन बनाकर खिलाया था. मैंने पूछा कि पैसे कहां से आए मटन खरीदने के लिए तो भाई ने बताया कि उन्होंने किसी से उधार लिए हैं.

यह भी पढे –

कुछ भी खाते ही गैस होने लगती है, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Leave a Reply