हिमाचल में 10.7 प्रतिशत बढ़े मतदाता

शिमला (एजेंसी/वार्ता) में 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की संख्या में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य में गत विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 49.88 लाख थी जो इस बार के चुनावों में बढ़कर 55.25 लाख हो गई। यानि 5.37 लाख मतदाता बढ़े। इसमें 18 से 19 वर्ष की आयुवर्ग के 1.93 लाख नए मतदाता भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 2017 के विधान सभा चुनावों मेें सेवारत मतदाताओं तथा मतदान डयूटी पर तैनात कर्मचारी मतदाताओं के डाक मतपत्रों को छोड़कर, कुल 37.27 लाख लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था जबकि इस बार चुनाव में 41.60 लाख लोगों ने मतदान किया जिसके परिणामस्वरूप मतदान प्रतिशत में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इस बार 4.33 लाख अधिक मतदाताओं ने मतदान किया।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के प्रयासों से राज्य में मतदाता जागरूकता हेतु उत्सव कार्यक्रम तथा राज्यव्यापी चुनाव जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप ही नए मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘हर वोट मायने रखता है’ तथा ‘कोई भी मतदाता पीछे न छूटे’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में राज्य में विशेषकर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 2524 चुनाव साक्षरता क्लब और 7881 चुनावी पाठशालाओं का भी गठन किया गया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े:हरियाणा:पंचायत, जिला परिषद चुनावों की मतगणना 27 नवंबर को

Leave a Reply