विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल!

विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ की शेयर बाजार में मंगलवार को ब्लॉकबस्टर एंट्री हुई। एनएसई पर विभोर स्टील का शेयर 425 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 181.5 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, बीएसई पर विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर शानदार रिटर्न के साथ 421 रुपये पर लिस्ट हुआ जो अपने इश्यू प्राइस या प्राइस बैंड की तुलना में 178.81 प्रतिशत ज्यादा है।

बता दें कि एक्सपर्ट्स ने विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ के 260 से 280 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने का अनुमान जताया था। विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के तीन दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला था। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आखिरी दिन विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 298.86 गुना बुक हुआ था। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 188.17 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 721.34 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 178.73 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से के लिए 201.48 गुना बोलियां मिली थी।

स्टील की पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूबेस का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुआ था और 15 फरवरी को क्लोज हो गया। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने एक लॉट में 99 शेयर रखे था, इसलिए निवेशकों को 151 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 14,949 रुपये का निवेश किया था। कंपनी आईपीओ के जरिये मिले फंड के इस्तेमाल अपने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों समेत कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

– एजेंसी