जानिए, अगर तिल में दिखने लगे हैं ये बदलाव, तो तुरंत डॉक्टर से कराएं अपनी जांच

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, जिसका समय पर इलाज होना बहुत जरूरी है. ज्यादातर लोगों को कैंसर का आमतौर पर पता आखिरी स्टेज पर पहुंचकर चलता है. हालांकि जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होते हैं और रेगुलर बॉडी चेकअप कराते हैं, उनमें इसका शुरुआती स्टेज में ही पता लगाया जा सकता है. कैंसर के अलग-अलग प्रकारों में स्किन कैंसर सबसे आम कैंसर है. अगर इस बीमारी का पता शुरुआती स्टेज में चल जाए, तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है.

स्किन कैंसर से बचने के लिए सबसे जरूरी है इस बीमारी का समय पर पता लगाना और किसी भी बीमारी का समय पर पता तभी लगाया जा सकता है, जब शरीर में दिखने वाले लक्षणों को पहचाना जाए. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक डॉक्टर ने बताया कि शरीर पर उभरने वाले तिल भी स्किन कैंसर के संकेत दे सकते हैं. तिल स्किन पर उभरने वाले रंगीन धब्बे होते हैं, जो बॉडी सेल्स से बने होते हैं. वैसे तो ज्यादातर तिल कैंसर वाले नहीं होते. लेकिन तिलों में होने वाले बदलावों पर गौर करना जरूरी है.

ऐसे होती है मेलेनोमा की शुरुआत

कई बार ये तिल मेलेनोमा में विकसित हो जाते हैं, जो पीठ, चेहरे, बांह, पैर आदि जैसे हिस्सों पर दिखाई दे सकते हैं. मेलेनोमा शुरुआत में एक ब्लैक स्पॉट के रूप में प्रकट हो सकता है. जब आप तिल के आकार, रंग या बनावट में किसी तरह का असामान्य बदलाव देखें तो तुरंत डॉक्टर का रुख करें.

इन बदलावों को न करें इग्नोर

जब आपके एक तिल के दोनों हिस्से अलग-अलग दिखाई दें.
तिल का कोई हिस्सा असामान्य नजर आए.
तिल का रंग अलग-अलग होना.
तिल का आकार एकदम से बदलना या इसकी बनावट में बदलाव होना.
लंबे समय तक घाव रहना, जो जल्दी नहीं भरता.
तिल के आसपास के हिस्से का रंग बदलना.
तिल की सीमा से बाहर की त्वचा लाल होना या सूजन पैदा होना.
तिल में खुजली होना या दर्द महसूस होना.
तिल से लिक्विड निकलना या खून निकलना.
अचानक कोई गांठ या उभार जैसा दिखाई देना.

यह भी पढे –

सिर्फ दिमाग को ही नहीं शरीर को भी ऐसे नुकसान पहुंचता है तनाव, जानिये कैसे