मजेदार जोक्स: फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले

पप्पू (अपने दोस्त से): फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहां मिलते हैं?

जिससे लड़ते लड़ते हीरो, हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते है?

कल मैंने अपनी बहन के तकिया मारा

तो अब अस्पताल में भर्ती है…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पप्पू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था।

उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले।

उसने नया पासवर्ड रखा- ‘इनकरेक्ट’

अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है- “योर पासवर्ड इज इनकरेक्ट।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जानू मुझे नया लैपटॉप दिला दो

Leave a Reply