गर्मियों में ड्राई स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए करे इस फेस मास्क का उपयोग

ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि स्किन गर्मियों में स्किन संबंधी परेशानी केवल ऑयली स्किन वालों को होती है. लेकिन, ऐसा नहीं है गर्मियों में भी ड्राई स्किन वालों को कई तरह की समस्या हो सकती है. ड्राई स्किन वाले लोगों को स्किन टैनिंग की गर्मियों की गंभीर समस्या हो सकती है. ऐसे में ज्यादातर मार्केट से महंगे स्किन प्रोडक्ट खरीदते हैं जिसमें बहुत पैसे खर्च होते हैं.

ऐसे में गर्मियों में ड्राई स्किन वाले लोगों को भी अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेस मास्क लगाना चाहिए. तो चलिए हम आपको ड्राई स्किन के अनुसार कुछ फेस मास्क बताएं जिसे लगाने से आपकी स्किन ड्राइनेस की समस्या दूर हो सकती है.

केला और शहद स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है. इस मास्क से स्किन की ड्राईनेस दूर करने में मदद करता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में केला लें और उसे मैश कर दें. इसके बाद आप इसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इसके बाद आप इसे चेहरे और गर्दन के एरिया में लगाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथ से मसाज कर लें और फिर ठंडे पानी से छो दें.

चंदन स्किन को गर्मियों में ठंडक देने के साथ-साथ स्किन के नैचुरल ऑयल को भी बचाने में मदद करता है. ड्राई स्किन के लिए चंदन फेस मास्क बहुत लाभकारी होता है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर लें और उसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं. इसके साथ ही आप इसे चेहरे पर सूखने दें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

पपीता सेहत और स्किन दोनों के लिए बहुत लाभकारी है. इसका फेस पैक गर्मियों में ड्राई स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है. यह पिंपल्स, ड्राईनेस, एजिंग , झुर्रियों की समस्या को दूर कर देता है. इस फेस मास्क बनाने के लिए आप फ्रेश पपीता लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद इसे हल्के हाथ से चेहरे पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद आप ठंडे पानी से चेहरे को धो दें.

यह भी पढे –

क्या तोषू-छोटी अनु के साथ-साथ पति अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी अनुपमा!

Leave a Reply