वजन कम करने के लिए अंडे के साथ इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल

मोटापे की वजह से शरीर में कई बीमारियां पैदा हो जाती हैं. वजन बढ़ने से डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप मोटापे से परेशान है और वजन घटाने के लिए रोजाना अंडा खाते हैं तो आपको अंडा खाने का सही तरीका जान लेना चाहिए.

अंडा खाने से वजन कैसे कम होता है?
अंडा एक सुपरफूड है जो प्रोटीन, विटामिन और ओमेगा-3 जैसे हेल्दी फैट से भरपूर है. वजन घटाने के लिए आपको नाश्ते में रोज अंडे जरूर खाने चाहिए. इससे शरीर को जरूरी प्रोटीन मिलता है. अंडा आप कई तरीकों से खा सकते हैं. आप इसे उबालकर, ऑमलेट, भुर्जी और अंडा करी बनाकर खा सकते हैं. अंडा खाने के काफी देर तक आपको भूख नहीं लगेगी.

नारियल तेल- नारियल का तेल कितना फायदेमंद होता है ये तो हम सभी जानते हैं. अगर आप अंडे की सब्जी या ऑमलेट बनाकर खा रहे हैं तो कुकिंग के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल करें. नारियल के तेल में सैचुरेटेड फैट न के बराबर होता है. अगर आप फैट कम करना चाहते हैं तो अंडे को नारियल तेल के साथ ही कुक करें.

काली मिर्च- कुछ लोग ऑमलेट या अंडे पर लाल मिर्च डालकर खाते हैं, लेकिन आपको लाल मिर्च की जगह काली मिर्च के पाउडर का इस्तेमाल करना है. इससे न सिर्फ स्वाद बढ़ेगा, बल्कि अंडे हेल्दी और वेट लॉस वाला बन जाएगा. काली मिर्च में पीपरिन नाम का तत्व होता है, जो पेट और कमर के फैट को कम करता है.

शिमला मिर्च- अंडे के साथ शिमला मिर्च का कॉम्बिनेशन काफी मजेदार लगता है. आपको विटामिन सी से भरपूर शिमला मिर्च अंडे में डालकर खानी चाहिए. ये अंडे के स्वाद को हेल्दी और टेस्टी बना देगी. शिमला मिर्च फैट को कम करने में भी मदद करती है.

यह भी पढे –

घी की सही मात्रा खाने के स्वाद के साथ ही सेहत भी बना सकती है,जानिए खाने में कितनी मात्रा में घी लेना चाहिए

Leave a Reply