राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पुणे रवाना होगी यूपी की टीम

लखनऊ (एजेंसी/वार्ता): पुणे में नौ से 11 दिसम्बर के बीच खेली जाने वाली द्वितीय राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2022 के लिये उत्तर प्रदेश की 45 सदस्यीय टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गयी। टीम में शामिल 28 पुरुष और 17 महिला खिलाड़ी बुधवार को रवाना होंगे।

टीम की रवानगी से पूर्व मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह,महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप का पहला संस्करण गोवा में गत वर्ष नवंबर में हुआ था जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, पांच रजत, दो कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीते थे।

पिछली बार जब यूपी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था तो उसमें बड़ी संख्या लामार्टनियर गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों का योगदान रहा था। इस बार भी चयनित उत्तर प्रदेश टीम में लामार्टिनियर कॉलेज की लड़कियों की बड़ी संख्या है जिनसे इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी के लिए वाराणसी और कुशीनगर में पिछले एक माह से प्रैक्टिस कर रही थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: इंग्लैंड की बल्लेबाज नेट साइवर ICC महिला वनडे प्लेयर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

Leave a Reply