केंद्रीय मंत्री गोयल ने ब्रिटेन की मंत्री केमी बडेनोच के साथ की एफटीए पर चर्चा

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार राज्य मंत्री केमी बडेनोच ने मंगलवार को यहां भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता वार्ता (एफटीए वार्ता) पर चर्चा की। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता और द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों की सीमा पर दोनों नेताओं ने चर्चा की।

गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन ने एफटीए वार्ता इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था पर ब्रिटेन में जल्दी-जल्दी सरकार बदलने के कारण इसमें गतिरोध आ गया था। बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्रियों ने एफटीए वार्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और कहा कि प्रस्तावित समझौते से दोनों देशों के बीच निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने की नयी संभावनाएं खुलेंगी तथा इससे दोनों देशों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने वार्ता की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए इस बात पर सहमति जतायी है कि वार्ता को जल्द से जल्द सम्पन्न करने के उद्देश्य से इसे जारी रखा जाएगा। मंत्रियों ने इस बातचीत में लगे अधिकारियों से एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी, निष्पक्ष और न्यायसंगत परिणाम के लिए पारस्परिकता के सिद्धांत और एक-दूसरे की संवेदनशीलता के सम्मान के आधार पर पारस्परिक समायोजन की भावना से मतभेदों को दूर करने के उद्देश्य से मिलकर काम करने का आग्रह किया। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के कंपनी जगत के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: चंडीगढ़ के आर्यन और तमिलनाडु की रागाश्री बालक व बालिका एकल चैंपियन

Leave a Reply