Twitter ने सस्पेंड किया कान्ये वेस्ट का अकाउंट, जानिए पूरा मामला

एजेंसी (न्यूज़ हेल्पलाइन): मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर कान्ये वेस्ट के अकाउंड को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया। वेस्ट ने अपने अकाउंट से गुरुवार की रात एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में यहूदियों के स्टार वाले सिंबल में हिटलर का स्वास्तिक मिला हुआ था। ट्विटर ने उनकी इस पोस्ट को भड़काऊ माना, जिसके बाद अकाउंट को सस्पेंड कर दिया।

भड़काऊ फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ कान्ये वेस्ट ने एक कार्यक्रम में जाकर हिटलर और नाजियों की भी तारीफ की थी। घटना पर ट्विटर और एलन मस्क ने तुरंत संज्ञान लिया। मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि मैनें पूरी कोशिश की इसके बावजूद उसने हमारे हिंसा भड़काने के खिलाफ बनाए गए सभी नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए अकाउंट का सस्पेंड किया जा रहा है।

अपना ट्विटर अकाउंड सस्पेंड होने से पहले कान्ये वेस्ट ने मस्क की अर्धनग्न फोटो भी पोस्ट की। जिस पर लिखा कि इसे हमेशा मेरे आखिरी ट्वीट के तौर पर याद रखना। जिसके जवाब में मस्क ने लिखा ठीक है। उन्होंने अपने ट्वीट में वेस्ट की स्वास्तिक वाली फोटो लगाई और लिखा, लेकिन ये ठीक नहीं है। ट्विटर से अपना अकाउंड सस्पेंड होने के बाद कान्ये वेस्ट डोनल्ड ट्रंप के मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर रहे हैं।

कान्ये वेस्ट काफी दिनों से अपनी हरकतों के लेकर विवाद में है। अभी कुछ दिनों पहले एडिडास के कर्मचारियों ने उन पर बदतमीजी करने और जबरन पोर्नोग्राफी और अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें दिखाने का आरोप लगाया था। एडिडास ने इस मामले में जांच किए जाने की बात कही है। दरअसल कान्ये वेस्ट काफी समय से स्पोर्टस आउटफिट बनाने वाली मशहूर कंपनी एडिडास के साथ जुुड़े हुए थे।

पिछले महीने उन पर लगे आरोपों के बाद कंपनी ने पार्टनरशिप खत्म कर दी थी। हालांकि एलन मस्क के ही फैसले के बाद कान्ये वेस्ट के ट्विटर अकाउंट को 21 नवंबर को अनलॉक किया था। उस समय मस्क ने ट्विटर पर आने वाले कंटेंट को लेकर खुले विचार रखने की बात कही थी। अभी मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये सस्पेंशन हमेशा के लिए है या कुछ समय तक ही रहेगी।

Leave a Reply