कई समस्याओं में फायदा देता है हल्दी और काली मिर्च वाला दूध,जानिए

अधिकतर लोग रात के वक्त दूध पीते हैं. कुछ लोग हल्दी वाला दूध पीते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी वाले दूध में काली मिर्च मिलाने से कितना फायदा होता है. दरअसल दूध में कैल्शियम प्रोटीन, विटामिन b2, b12, विटामिन डी, जिंक, पोटेशियम, फॉस्फोरस और कई जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं. जब हम दूध में हल्दी और काली मिर्च मिलाते हैं तो ये और भी फायदेमंद बन जाता है.काली मिर्च आपको हल्दी वाले दूध के फायदों से वंचित होने से बचा सकती है.ये कॉम्बीनेशन आपको सर्दी-जुकाम से बचाता है. हल्दी में anti-inflammatory गुण होते हैं. ये शरीर की रिकवरी प्रोसेस को तेज करती है और बीमारी में शरीर को कमजोर होने से बचाती है.

अगर आप वजन कम कर रहे हैं तो आप दूध में हल्दी और काली मिर्च डालकर पिएं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. हल्दी में पाए जाने वाले करक्यूमिन आपके वजन को कम करने में मददगार होते हैं. तो वहीं काली मिर्च से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है.

डाइजेशन में भी मदद मिलता है. करक्यूमिन में डाइजेस्टिव गुण पाए जाते हैं और पेपरिन पेट में डाइजेस्टिव एंजाइम की एक्टिविटी को बढ़ाता है,जिससे शरीर को भोजन को जल्दी और आसानी से संसाधित करने में मदद मिलती है.

डायबिटीज के मरीजों को भी हल्दी और काली मिर्च वाला दूध पीना चाहिए. इससे उन्हें काफी फायदा मिल सकता है. ये शुगर नियंत्रित करके डायबिटीज के साथ होने वाले जोखिम कारक को भी कम करने में मदद करता है.

हल्दी वाला दूध ब्लड को साफ करने का काम करता है और जब इसमें काली मिर्च का इस्तेमाल होता है तो यह दोगुना फायदा पहुंचाता है. इससे बीपी की समस्या दूर होती है और हार्ट हेल्थ बेहतर होता है.

काली मिर्च और हल्दी वाला दूध पीने से दिमाग को भी काफी फायदा पहुंचता है. इससे मस्तिष्क का दबाव कम होता है और आपको स्ट्रेस से राहत मिलती है.

दूध में हल्दी और काली मिर्च डालकर पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. यह आपको वायरस और बैक्टीरिया की चपेट में आने से बचाता है.बीमारियों का खतरा कम करता है.

हल्दी और काली मिर्च वाला दूध बनाने के लिए एक गिलास दूध ले लीजिए और इसे गैस पर चढ़ाएं. इसके बाद एक चुटकी भर हल्दी और करीब एक काली मिर्च को कूटकर दूध में मिलाइए. दूध को करीब 5 से 10 मिनट तक उबालें. जब उबाल आ जाए तो इसे हल्का गुनगुना करके सोने से पहले पी लें

यह भी पढे –

जानिए,कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर कर सकता है ‘खीरा’, स्किन के लिए भी है फायदेमंद

Leave a Reply