ट्यूनीशिया के गार्डों ने 1200 प्रवासियों को बचाया

ट्यूनिस (एजेंसी/वार्ता): ट्यूनीशिया के समुद्री गार्ड ने पिछले 48 घंटों में देश के पूर्वी तट से लगभग 1,200 अस्थायी प्रवासियों को बचाया है। यह जानकारी ट्यूनीशिया राष्ट्रीय गार्ड ने दी है। ट्यूनीशिया के राष्ट्रीय गार्ड के प्रवक्ता हाउसेमेदिन जब्बाली ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अवैध प्रवास के 49 प्रयासों को विफल करने के बाद सोमवार से मंगलवार और मंगलवार से बुधवार की दो रातों के दौरान बचाव अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि 215 ट्यूनीशियाई नागरिकों और 977 विदेशी नागरिकों को इटली जाने के दौरान बचाया गया था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: नासा के इनसाइट लैंडर ने मंगल पर पूरा किया मिशन

Leave a Reply