कर धोखाधड़ी मामले में ट्रंप संगठन दोषी, 16 लाख अमेरिकी डॉलर का लग सकता हैं जुर्माना

वाशिंगटन (एजेंसी/वार्ता): अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर की एक न्यायपीठ ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हमनाम रियल एस्टेट कंपनी को आपराधिक कर धोखाधड़ी का दोषी करार दिया हैं।

न्यायपीठ ने मंगलवार को ट्रम्प संगठन की दो संस्थाओं को धोखाधड़ी, षड़यंत्र, आपराधिक कर धोखाधड़ी, और व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने की योजना सहित सभी मामलों में दोषी पाया।

ट्रम्प उस मामले में प्रतिवादी नहीं थे जो उनकी कंपनी द्वारा अपने अधिकारियों को भत्तों के रूप में मुआवजे पर करों से बचने के लिए एक योजना से संबंधित था। सजा सुनाए जाने के समय ट्रंप संगठन पर 16 लाख अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रंप शुरु से कहते रहे कि यह मामला की राजनीति से प्रेरित है और वह इसकी आलोचना करते है।

-एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ

यह भी पढ़े: कोलंबिया में भूस्खलन से एक बस सहित कई वाहन दबे, 34 लोगों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply