दिल को तंदरुस्त रखना है तो इन फूड आइटम को तुरंत खाना बंद कर दें,जानिए

दिल को तंदरुस्त रखने के लिए डाइट का दुरस्त होना बहुत जरूरी है. यदि डाइट सही नहीं है तो इससे हाइपरटेंशन, डायबिटीज समेत अन्य रोग हो जाते हैं. दिल का मामला इसलिए खराब डाइट से जुड़ा है, क्योंकि जब उल्टा सीधा खानपान करने लगते हैं तो ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है. इससे ब्लड सप्लाई बाधित होती है. ब्लड सप्लाई बाधित होने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. अधिक नमकयुक्त डाइट लेने से हाइपरटेंशन की बीमारी होने लगती है. यह सिचुएशन भी हार्ट के लिए अलार्मिंग है. डॉक्टरों का कहना है कि संयमित खानपान बहुत जरूरी है.

पिज्जा दिल की सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं माना जाता है. दरअसल, पिज्जा में बहुत अधिक नमक, फैट बढ़ाने वाली चीजों का प्रयोग होता है. यह दिल के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती हैं. इनसे कोलेस्ट्रॉल बहुत तेजी से बढ़ता है.

डाइट सोडा नाम आपने सुना होगा. हो सकता है कि आपने ये पीया भी हो. इसे फैट फ्री और कैलोरी फ्री होने का दावा किया जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. ये मोटापे, डायबिटीज और हार्ट रोगों को बढ़ावा देने का भी काम करते हैं. इसलिए इसका सेवन बेहद सीमित किया जाना चाहिए.

बाजार में मिलने वाले फास्ट फूड बर्गर के खाने से बचना चाहिए. यह बॉडी में पफैट बढ़ाने का काम करता है. इससे कोरोनरी आर्टरी में फैट जमा होने का खतरा रहता है. ऐसा होने पर हार्ट अटैक की संभावना बहुत अधिक होती है.

कई रिपोर्ट में यह सामने आया है कि चीनी वजन बढ़ाने में मदद करती है. इसके अधिक सेवन से सूजन, हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसे रोगों के होने का बड़ा खतरा रहता है. ये सभी कारक हार्ट रोग के लिए भी जिम्मेदार माने जाते हैं.

तला हुआ भोजन हेल्दी डाइट कभी नहीं माना जाता है. कई स्टडी में सामने आया हैै कि तले हुए फूड आइटम्स, जैसे फ्रेंच फ्राइज़, तले हुए चिकन और तले हुए स्नैक्स का सेवन हार्ट रोगों से जुड़ा है. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

यह भी पढे –

सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, सर्दियों में भी खा सकते हैं दही,जानिए

Leave a Reply