इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ‘हल्दी वाला दूध’ ही नहीं, दूध से बनी इन ड्रिंक्स का करें सेवन

शरीर में होने वाली अलग-अलग समस्याओं से बचने के लिए इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग रहना बहुत जरूरी है. क्योंकि शरीर को हेल्दी रखने में ये बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. जैसा कि अब सर्दियां जा रही हैं और मौसम भी करवटें बदलने लगा है. बदलतें मौसम के बीच इम्यून सिस्टम का मजबूत रहना बहुत जरूरी है.

मौसम में बदलाव के इस दौर में आप अपने आहार में कुछ हेल्दी ड्रिंक्स को शामिल कर सकते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. जैसे हल्दी वाला दूध इम्युनिटी के लिए एक कारगर विकल्प है. आप दूध से जुड़े इन हेल्दी ड्रिंक्स को अपने रूटीन में शामिल करें.

हल्दी वाले दूध के फायदों के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा. ये कई बीमारियों के लिए एक कारगर दवा है. हल्दी वाला दूध आपको गर्म और हेल्दी रखने के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं, ये दूध इम्यूनिटी के लिए एक पारंपरिक घरेलू उपचार भी है. हल्दी में ‘करक्यूमिन’ नाम का एक कंपाउंड होता है, जो प्रकृति में एंटीसेप्टिक, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है.

केसर वाला दूध बुखार और इन्फेक्शन के इलाज के लिए काफी प्रभावी माना जाता है. केसर को गर्म दूध में मिलाकर पीने से इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है. इसके सेवन के और भी कई फायदे हैं. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि केसर सेहत के लिए एक बेशकीमती खजाना है.

अंजीर एक न्यूट्रिशनल पॉवरहाउस है, जो पोटेशियम, फाइबर और कई पोषक तत्वों से समृद्ध है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि अंजीर शरीर को कई बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान कर सकता है? दरअसल अंजीर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो बॉडी में फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने का काम करता है. कुछ अध्ययनों से मालूम चलता है कि अंजीर इम्यून सिस्टम को स्टिमुलेट करता है और बैक्टीरिया एवं फंगल एजेंटों के खिलाफ कार्य करता है.

नारियल का दूध से बहुत से लोग वाकिफ नहीं हैं. कम ही लोग यह जानते हैं कि नारियल का दूध इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. नारियल के दूध में लॉरिक एसिड मौजूद होता है, जो इम्यून हेल्थ को अच्छा रखने में मदद करता है.

यह भी पढे –

एलोवेरा स्किन के लिए ही नही बल्कि सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Leave a Reply