लू और गर्मी से बचने के लिए डाइट में ऐसे शामिल करे सौंफ,जानिए

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन रही है. ऐसे में इससे बचने के लिए हम कई सारी चीजों का सेवन करते हैं. इन्हीं में से एक बहुत ही कारगर चीज है सौंफ… गर्मियों में सौंफ का सेवन बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि सौंफ की तासीर ठंडी होती है. इसलिए ये शरीर को अंदर से ठंडा रखती है और पेट की गर्मी को भी शांत करती है.सौंफ खाने से पाचन दुरुस्त रहता है और गर्मियों में होने वाली पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है.

अगर आपकी सुबह उठकर दूध की चाय पीते हैं तो इसकी जगह पर आप सौंफ की चाय पिएं. ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है.

गर्मियों में आप प्यास बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो इसकी जगह पर आप सौंफ का शरबत बना कर पी सकते हैं. इसे बनाने के लिए मिक्सी में एक गिलास पानी, एक चम्मच सौंफ और तीन से चार पुदीने की पत्तियां डाले. इन सभी को अच्छी तरह से ब्लेंड करें,फिर छानकर ग्लास में निकाल लें. इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर इसका सेवन करें. इसको पीने से शरीर हाइड्रेट और कूल रहता है.

गर्मियों में आप सौंफ और मिश्री का पानी भी पी सकते हैं. इनमें विटामिन, कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व होते हैं, इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी मौजूद होते हैं. सौंफ और मिश्री का पानी पीने से गर्मियों में होने वाली कई समस्याएं दूर हो सकती है. यह शरीर को अंदर से ठंडा रखता है और हाइड्रेट रखने में भी काफी मददगार है.

यह भी पढे –

थायरॉइड सेहत के साथ साथ आंखों पर भी बुरा असर डाल सकता है,जानिए कैसे

Leave a Reply