Salman Khan के ‘येंतम्मा’ सॉन्ग पर इस पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास,जानिए

बॉलीवुड मेगा सुपरस्टार सलमान खान का नाम इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बना हुआ है. कुछ दिन पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लुंगी सॉन्ग यानी ‘येंतम्मा’ रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया पर सलमान का ‘येंतम्मा’ गाना जमकर धूम मचा रहा है. लेकिन अब इस गाने को लेकर विवाद खड़ा होता हुआ दिख रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘येंतम्मा’ सॉन्ग पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इस गाने में साउथ इंडियन कल्चर का मजाक उड़ाया गया है.

बीते 8 अप्रैल को टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में शिवरामकृष्णन ने सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘येंतम्मा’ सॉन्ग पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने लिखा है कि- ‘ये काफी मजाक उड़ाने वाला और हमारी साउथ इंडियन कल्चर का अपमान करने वाला है. ये लुंगी नहीं है, यह धोती है. एक क्लासिकल पहनावा है, जिसको इस गाने में बेहद बेहूदा और खराब तरीके से पेश किया गया है.’

इस तरह से लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सलमान खान के ‘येंतम्मा’ गाना पर अपना रिएक्शन दिया है. इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर तमाम लोग शिवरामकृष्णन के समर्थन में उतर आए हैं.

पांच दिन पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ‘येंतम्मा’ सॉन्ग रिलीज किया गया है. आलम ये है कि ये गाना फैंस की जुबान पर आसानी से बना हुआ है. अब तक सलमान खान के ‘येंतम्मा’ गाने पर हिंदी बेल्ट में यूट्यूब पर 32 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. जबकि 786 K लोगों ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के इस गाने को लाइक किया है.

यह भी पढे –

अगर आप इस बीमारी के हैं मरीज तो भूल से भी न खाएं बैंगन,जानिए

Leave a Reply