ये घरेलू उपाय पिंपल्स की समस्याओं को झट से दूर करने में कारगर होता है

पिंपल्स की परेशानी युवा वर्ग में काफी ज्यादा देखी जाती है. यह आपके चेहरे की सुंदरता को खराब कर सकते हैं. साथ ही पिंपल्स कॉन्फिडेंस लेवल पर भी असर डालती है. चेहरे पर पिंपल्स की समस्या कई कारणों से होती है. खासतौर पर टीनएज में शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं.

पिंपल्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

एप्‍पल साइडर विनेगर

मुंहासों की परेशानी को दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण को दूर कर सकता है. चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच सेब का सिरका और 1 चम्मच पानी मिक्स करें. इसके बाद कॉटन बॉल की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं.

एलोवेरा जेल

स्किन से पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल प्रभावी माना जा सकता है. नियमित रूप से एलोवेरा जेल से स्किन को क्लीन करने से आपकी स्किन सॉफ्ट होती है. यह आपकी स्किन को पोषण प्रदान करता है. स्किन की नमी को बरकार रखने के लिए नियमित रूप से चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं.

ग्रीन टी

मुंहासों की परेशानी को दूर करने के लिए ग्रीन टी काफी फायदेमंद हो सकता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है, जो पिंपल्स की समस्याओं को कम कर सकता है. यह आपकी स्किन से बैक्टीरिया और संक्रमण से लड़ने में मददगार होता है. पिंपल्स की समस्याओं को कम करने के लिए सप्ताह में 3 से 4 बार ग्रीन टी का सेवन करें. इसके अलावा ग्रीन टी पर फेस स्प्रे करें.

यह भी पढे –

‘क्या आप सुन रही हैं कि हम भी कर सकते हैं’- जोया अख्तर की इस सीरीज की फैन हुईं करीना कपूर

Leave a Reply